नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी में मृत युवती के पीड़ित परिवार की मदद के लिए नक्सलबाड़ी सीपीआईएम एरिया कमिटी आगे आए हैं। बुधवार को नक्सलबाड़ी सीपीआईएम एरिया कमिटी के नेता गौतम घोष व सदस्यों ने उक्त युवती के परिजनों से मुलाकात कर दुःख व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इस संबंध में सीपीआईएम के जिला सदस्य गौतम घोष ने कहा कि यह घटना निंदनीय और भयानक है। नक्सलबाड़ी में एक युवती के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करना यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और ऐसे लोगों की समाज में रहने की भी कोई जगह नहीं है। वहीं, माकपा एरिया के सचिव विकास चक्रवर्ती, महिला समिति की सदस्य बेबी राय समेत अन्य ने इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी में मृत युवती के पीड़ित परिवार की मदद के लिए नक्सलबाड़ी सीपीआईएम एरिया कमिटी आगे आए हैं। बुधवार को नक्सलबाड़ी सीपीआईएम एरिया कमिटी के नेता गौतम घोष व सदस्यों ने उक्त युवती के परिजनों से मुलाकात कर दुःख व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इस संबंध में सीपीआईएम के जिला सदस्य गौतम घोष ने कहा कि यह घटना निंदनीय और भयानक है। नक्सलबाड़ी में एक युवती के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करना यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और ऐसे लोगों की समाज में रहने की भी कोई जगह नहीं है। वहीं, माकपा एरिया के सचिव विकास चक्रवर्ती, महिला समिति की सदस्य बेबी राय समेत अन्य ने इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
Leave a Reply