नक्सलबाड़ी : भारत-नेपाल सीमांत व नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत झापूजोत इलाके में वन विभाग ने एक हाथी का शावक बरामद किया है। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झापूजोत इलाके में हाथी का शावक की सूचना मिलते ही टुकरियाझार व बागडोगरा वन विभाग मौके पर पहुंचे और शावक को जाल में पकड़ा। बाद में हाथी के शावक को बरामद कर बागडोगरा हवाई अड्डे स्थित टाइपु बीट कार्यालय भेजा गया। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक हाथी को स्वास्थ्य जांच करने के बाद बंगाल सफारी पार्क में ले जाया जायेगा।
विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : भारत-नेपाल सीमांत व नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत झापूजोत इलाके में वन विभाग ने एक हाथी का शावक बरामद किया है। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झापूजोत इलाके में हाथी का शावक की सूचना मिलते ही टुकरियाझार व बागडोगरा वन विभाग मौके पर पहुंचे और शावक को जाल में पकड़ा। बाद में हाथी के शावक को बरामद कर बागडोगरा हवाई अड्डे स्थित टाइपु बीट कार्यालय भेजा गया। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक हाथी को स्वास्थ्य जांच करने के बाद बंगाल सफारी पार्क में ले जाया जायेगा।
Leave a Reply