Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाएं घुटने में लगी चोट की गुरुवार 6 जुलाई को हुई सर्जरी।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी सर्जरी के लिए  कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंची। इस दौरान बनर्जी से मिलने उनके भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी हॉस्पिटल पहुंचे। आपको बताते चलें कि खराब मौसम की वजह से उनके हेलिकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयरबेस में आपात स्थिति में उतारने के दौरान, सीएम ममता बनर्जी को चोट लगी थी। दरअसल पिछले सप्ताह  मौसम खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयरबेस में आपात स्थिति में उतारा गया था। इस दौरान उन्हें बाएं घुटने के अस्थिबंध (लिगामेंट) और बाएं कूल्हे के जोड़ में भी चोट आई थी। डॉक्टरों ने उन्हें इसके बाद आराम करने और कम हिलने-डुलने की सलाह दी थी।

ममता बनर्जी को कब चोट लगीं थीं?
आठ जुलाई को  राज्य में होने वाले  पंचायत चुनावों के प्रचार  के लिए ममता बनर्जी 27 जून को उत्तरी जिलों के दो दिवसीय दौरे के बाद कोलकाता लौट रही थीं।  इस दौरान ही उन्हें चोट लगी थी। चोट लगने के बाद बनर्जी बागडोगरा हवाई अड्डे से कोलकाता लौटी थीं। वो बागडोगरा एयरपोर्ट तक सड़क मार्ग से आई थीं।

ममता बनर्जी ने हादसे से पहले जलपाईगुड़ी में रैली की थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा था टीएमसी ही पंचायत चुनाव जीतेगी। हमारी पार्टी की चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है। वहीं दूसरी तरफ पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी भी अपनी जीत का दावा करते हुए पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर बनर्जी सरकार पर लगातार हमला कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *