Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा को यूनेस्‍को से विश्‍व धरोहर मानने का मना जश्‍न, शहर के मुख्य मार्गों में निकली भव्‍य शोभा यात्रा

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (यूनेस्को) ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के दुर्गोत्सव को विश्व धरोहर का दर्जा दिया है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल में चहुंओर खुशी ही खुशी है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व राज्य की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी के आह्वान पर सोमवार को राज्य भर में एक साथ इस खुशी का जश्न मनाया गया। इस कड़ी में सिलीगुड़ी शहर में भी भव्य रूप में शोभा यात्रा निकाली गई। इस दिन सुबह-सुबह शहर के बाघाजतिन पार्क में लोगों का एकत्रित होना शुरू हुआ। वहां से रंगारंग शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में ज्यादातर महिलाएं पश्चिम बंगाल की पारंपरिक संस्कृति की पहचान लाल पाड़ वाली सफेद साड़ी व पुरुष सफेद कुर्ता-पाएजामा में  सजे-धजे नजर आए। वहीं, एक से बढ़ कर एक, बंगाल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झांकियां लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र थीं। इसके साथ ही खुशबूदार धूप की धूनी के बीच हुलू-उलू, हुलू-उलू ध्वनि, ढाकियों की ढाक, मंगल ध्वनि, शंखनाद, चंडी पाठ आदि ने ऐसा समां बांधा कि सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सभी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गोत्सव को विश्व धरोहर का दर्जा मिलने की एक-दूसरे को खूब बधाई दी। शहर के बाघाजतिन पार्क से शुरू हुई यह शोभायात्रा कोर्ट मोड़, कचहरी रोड, अस्पताल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, व सेवक मोड़ होते हुए एयर व्यू मोड़ जा कर संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह न सिर्फ हर एक बंगाली व पूरे पश्चिम बंगाल वासी के लिए बल्कि देश भर के लिए बड़े गौरव की बात है कि यूनेस्को ने दुर्गोत्सव को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया है। यह दर्जा मिलना बड़ा ही ऐतिहासिक है। यह हमारी मां-माटी-मानुष की नेत्री ममता बनर्जी के प्रयासों का ही फल है कि आज हमारे राज्य पश्चिम बंगाल व हमारे देश भारत को इतने बड़े गर्व की प्राप्ति हुई है। इस अभूतपूर्व खुशी कि हम दल-मत, धर्म व समुदाय से परे हर किसी को हार्दिक बधाई देते हैं। वहीं, दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पापिया घोष ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण को कोई भी कभी भी नहीं भूल पाएगा। यह इतने बड़े गर्व की बात है कि इसे शब्दों में बयां कर पाना संभव ही नहीं है। हम सबको ऐसा गौरव दिलाने वाली हमारी मां-माटी-मानुष की नेत्री ममता बनर्जी का दिल की गहराई से आभार व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही हर किसी को इसकी बधाई देते हैं। यह खुशी इस बार दुर्गोत्सव के आनंद को और दोगुना कर देगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *