राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और ताइपू बीट के वन कर्मियों ने अवैध बर्मा सागवान की लकड़ियों से लदे एक कंटेनर को जब्त किया है। साथ ही इस घटना में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के नाम चंद्रशेखर केपी (36 वर्ष) और विकास गौड़ा (26 वर्ष) है। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ और ताइपू बीट के वन कर्मियों ने फाटापुकुर में अभियान चलाकर उक्त लकड़ियों से लदे एक कंटेनर को जब्त बताया जा रहा है कि असम के गुवाहाटी से महाराष्ट्र के नागपुर में लकड़ियों की तस्करी करने की योजना थी। बरामद लकड़ियों की बाजार मूल्य 60 लाख रुपये है। वनकर्मी आगे की जांच में जुटी गई है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और ताइपू बीट के वन कर्मियों ने अवैध बर्मा सागवान की लकड़ियों से लदे एक कंटेनर को जब्त किया है। साथ ही इस घटना में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के नाम चंद्रशेखर केपी (36 वर्ष) और विकास गौड़ा (26 वर्ष) है। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ और ताइपू बीट के वन कर्मियों ने फाटापुकुर में अभियान चलाकर उक्त लकड़ियों से लदे एक कंटेनर को जब्त बताया जा रहा है कि असम के गुवाहाटी से महाराष्ट्र के नागपुर में लकड़ियों की तस्करी करने की योजना थी। बरामद लकड़ियों की बाजार मूल्य 60 लाख रुपये है। वनकर्मी आगे की जांच में जुटी गई है।
Leave a Reply