Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बागडोगरा में 12 साल की छात्रा ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए अपहरणकर्ताओं को दिया चकमा, बचाई खुद की जान।

सारस न्यूज बागडोगरा।

एक 12 साल की छात्रा ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए अपहरणकर्ताओं को चकमा दिया और उनके चंगुल से भाग निकली। इस घटना के बाद से मंगलवार रात को बागडोगरा में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि बागडोगरा के गोंसाईपुर स्थित एक निजी स्कूल की छात्रा टोटो से घर लौट रही थी। आरोप है कि जब छात्रा टोटो में बैठी तो दो बदमाशों ने उसका मुंह बांध कर उसे बेहोश कर उसका अपहरण कर लिया। आंख खोलने के बाद उसने देखा कि उसे एक अंधेरे कमरे में रखा गया है। उसे चाकू से डराया और धमकाया भी गया। लेकिन वो बिना डरे बहादुरी से सामना करते हुए बदमाश के हाथ में काटकर वहां से भाग निकली। जिसके बाद राहगीरों की मदद से वह अपने घर लौटी। पूरी घटना से छात्रा और उसके परिवार वाले दहशत में हैं। घटना के संबंध में छात्रा के परिवार वालों ने बागडोगरा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *