गुवाहाटी। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 03 बटालियन के सतर्क जवानों ने तस्करों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। गुवाहाटी फ्रंटियर की सीमा चौकियों पर तैनात प्रहरियों ने तस्करों के नए तरीके का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया।
बीएसएफ के मुताबिक तस्कर कोडीन सिरप की बोतलों को बड़े ही शातिराना अंदाज में सीमेंटेड खंभों में छुपाकर सीमा पार भेजने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन सीमा प्रहरियों की मुस्तैदी के चलते यह तस्करी पकड़ी गई और सारा सामान जब्त कर लिया गया।
Alert Seema Praharis of 03 Bn BSF under @BSF_Guwahati frontier foiled a smuggling bid by nefarious elements.
The Codeine based cough syrup was concealed in cemented pillars. Alert Seema Praharis were able to unearth this new modus operandi of anti-social elements and thwart the… https://t.co/z2mynIW1rNpic.twitter.com/1zNcnbeEwo
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि यह तस्करी का नया तरीका है, जिसे जवानों ने समय रहते पकड़ लिया। इस कामयाबी से तस्करों की मंशा पर पानी फिर गया।
👉 मुख्य बातें: ✅ तस्करी के लिए सीमेंट के खंभों में छिपाई गई थीं कोडीन सिरप की बोतलें। ✅ बीएसएफ जवानों की चौकसी से तस्करों की चाल हुई नाकाम। ✅ सीमा पर कड़ी निगरानी जारी, हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर।
बीएसएफ ने लोगों से अपील की है कि वे सीमा क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।
सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
गुवाहाटी। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 03 बटालियन के सतर्क जवानों ने तस्करों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। गुवाहाटी फ्रंटियर की सीमा चौकियों पर तैनात प्रहरियों ने तस्करों के नए तरीके का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया।
बीएसएफ के मुताबिक तस्कर कोडीन सिरप की बोतलों को बड़े ही शातिराना अंदाज में सीमेंटेड खंभों में छुपाकर सीमा पार भेजने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन सीमा प्रहरियों की मुस्तैदी के चलते यह तस्करी पकड़ी गई और सारा सामान जब्त कर लिया गया।
Alert Seema Praharis of 03 Bn BSF under @BSF_Guwahati frontier foiled a smuggling bid by nefarious elements.
The Codeine based cough syrup was concealed in cemented pillars. Alert Seema Praharis were able to unearth this new modus operandi of anti-social elements and thwart the… https://t.co/z2mynIW1rNpic.twitter.com/1zNcnbeEwo
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि यह तस्करी का नया तरीका है, जिसे जवानों ने समय रहते पकड़ लिया। इस कामयाबी से तस्करों की मंशा पर पानी फिर गया।
👉 मुख्य बातें: ✅ तस्करी के लिए सीमेंट के खंभों में छिपाई गई थीं कोडीन सिरप की बोतलें। ✅ बीएसएफ जवानों की चौकसी से तस्करों की चाल हुई नाकाम। ✅ सीमा पर कड़ी निगरानी जारी, हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर।
बीएसएफ ने लोगों से अपील की है कि वे सीमा क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।
Leave a Reply