भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी सीमा पर होने वाली अवैध तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में बुधवार को 41 वाहिनी के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की कादोमनीजोत के जवानों ने 600 किलोग्राम चाइनीज लहसुन को जब्त किया। वहीं इस दिन एसएसबी जवानों ने 50 पेटी चाइनीज सेब भी जब्त किया। जब्त चाइनीज लहसुन व सेब की अनुमानित मूल्य दो लाख रूपये है।
बाद में एसएसबी ने जब्त चाइनीज लहसुन व सेब को पानीटंकी कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया। एसएसबी सूत्रों के अनुसार जब्त चाइनीज लहसुन व सेब बतासी की एक महिला की है, जो एक तस्कर है। उक्त महिला प्रतिदिन नेपाल से चाइनीज सेब बसों में लादकर सिलीगुड़ी भेजती है।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी सीमा पर होने वाली अवैध तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में बुधवार को 41 वाहिनी के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की कादोमनीजोत के जवानों ने 600 किलोग्राम चाइनीज लहसुन को जब्त किया। वहीं इस दिन एसएसबी जवानों ने 50 पेटी चाइनीज सेब भी जब्त किया। जब्त चाइनीज लहसुन व सेब की अनुमानित मूल्य दो लाख रूपये है।
बाद में एसएसबी ने जब्त चाइनीज लहसुन व सेब को पानीटंकी कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया। एसएसबी सूत्रों के अनुसार जब्त चाइनीज लहसुन व सेब बतासी की एक महिला की है, जो एक तस्कर है। उक्त महिला प्रतिदिन नेपाल से चाइनीज सेब बसों में लादकर सिलीगुड़ी भेजती है।
Leave a Reply