पश्चिम बंगाल के विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त दुर्गापूजा इस बार बड़ा खास है और पूरे राज्य में खुशी का माहौल भी है। वहीं दुर्गा माता की पूजा आराधना और नौ दिवसीय उपासना शारदीय नवरात्रि पर्व सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में पूजा की तैयारियां जोरो पर है। पूजा पंडाल विशाल बनाए जा रहे हैं। पंडालों को अधिक से अधिक आकर्षक बनाने के लिए उन्हें देश दुनिया के चर्चित मंदिरों व ऐतिहासिक स्मारकों की तरह भव्य बनाया जा रहा है। जिसमें से बतासी में पीएसए क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पंडाल एक है। पीएसए क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का पंडाल इस वर्ष ‘वार एंड पीस’ थीम के आधार पर भव्य बनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को बतासी पब्लिक स्पोर्ट्स एशोसिएशन (पीएसए) क्लब के 56वें वर्ष के दुर्गा पूजा आयोजित के अवसर पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता से वर्चुअल के माध्यम से उद्धघाटन किया।
वहीं तृणमूल जिलाध्यक्ष पापिया घोष ने फीता काटा। मौके पर दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष पापिया घोष, बतासी पीएसए क्लब के अध्यक्ष मुकुल सरकार सहित अन्य मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक इस दिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग जिले की 14 पूजाओं का उद्धघाटन किया।
सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।
पश्चिम बंगाल के विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त दुर्गापूजा इस बार बड़ा खास है और पूरे राज्य में खुशी का माहौल भी है। वहीं दुर्गा माता की पूजा आराधना और नौ दिवसीय उपासना शारदीय नवरात्रि पर्व सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में पूजा की तैयारियां जोरो पर है। पूजा पंडाल विशाल बनाए जा रहे हैं। पंडालों को अधिक से अधिक आकर्षक बनाने के लिए उन्हें देश दुनिया के चर्चित मंदिरों व ऐतिहासिक स्मारकों की तरह भव्य बनाया जा रहा है। जिसमें से बतासी में पीएसए क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पंडाल एक है। पीएसए क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का पंडाल इस वर्ष ‘वार एंड पीस’ थीम के आधार पर भव्य बनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को बतासी पब्लिक स्पोर्ट्स एशोसिएशन (पीएसए) क्लब के 56वें वर्ष के दुर्गा पूजा आयोजित के अवसर पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता से वर्चुअल के माध्यम से उद्धघाटन किया।
वहीं तृणमूल जिलाध्यक्ष पापिया घोष ने फीता काटा। मौके पर दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष पापिया घोष, बतासी पीएसए क्लब के अध्यक्ष मुकुल सरकार सहित अन्य मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक इस दिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग जिले की 14 पूजाओं का उद्धघाटन किया।
Leave a Reply