Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खोरीबाड़ी में चोरों ने दिनदहाड़े घर के अंदर घुसकर आभूषण समेत 96 हजार नकद उड़ाये।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी : एक ओर नशे का कारोबार तो दूसरी ओर चोरी से पूरा इलाका त्रस्त है। शुक्रवार को दोपहर के समय घर कीअलमारी खोलकर उसमें रखे सोने के आभूषण समेत 96 हजार रुपये नकद चोर उड़ा ले गए। यह घटना खोरीबाड़ी ब्लॉक के दुलाल जोत इलाके की है। बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर दुलाल जोत इलाके में शिव पुराण का आयोजन था। परिवार शिव पुराण सुनने के लिए गया हुआ था।लेकिन अचानक घर का मालिक घर आ गया और देखा कि घर का दरवाजा खुला है, अलमारी खुली हुई है। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। बदमाश घर की अलमारी खोलकर सात भरी सोना और 96 हजार रुपये उड़ा ले गए। हालांकि, दुलाल जोत के पंचायत सदस्य जीबन निरोला ने कहा कि इस इलाके में चोरी की घटना आम बात हो गई है। लेकिन यह पहली बार है कि दिन में घर के अंदर अलमारी खोलकर उसमें रखे आभूषण व 96 हजार रुपये चोर उड़ा ले गए। उन्होंने घटना की जांच कर प्रशासन से चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *