41वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) रानीडांगा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत कादोमनीजोत समवाय में संचालित 15 दिवसीय “मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण” एवं 21 दिवसीय “ब्यूटीशियन प्रशिक्षण” कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया। समारोह अनिल कुमार नेहरा, कार्यवाहक उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय रानीडांगा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
समापन समारोह में स्थानीय ग्रामीणों, प्रशिक्षणार्थियों तथा बल के कार्मिकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पूरे प्रशिक्षण अवधि में प्राप्त अनुभवों, सीखे गए कौशलों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया गया। मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण से जहां युवाओं को सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ, वहीं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण ने स्थानीय महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भरता एवं रोजगार के नए अवसर प्रदान किए।
इस कार्यक्रम के दौरान योगेश कुमार सैनी, कार्यवाहक कमांडेंट 41वीं वाहिनी; पवार धीरज रमाकांत, उप-कमांडेंट (प्रचालन एवं प्रचार); निरीक्षक रामनंदन प्रसाद, समवाय प्रभारी; डेलिन सर्विस इंटरप्राइजेज, सिलीगुड़ी के प्रभारी अर्पिता बरुआ एवं गौरसुंदर हलदर; तथा लक्ष्मी किस्कू हेमब्रम, प्रधान, बिनाबाड़ी पंचायत मौजूद थे।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
41वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) रानीडांगा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत कादोमनीजोत समवाय में संचालित 15 दिवसीय “मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण” एवं 21 दिवसीय “ब्यूटीशियन प्रशिक्षण” कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया। समारोह अनिल कुमार नेहरा, कार्यवाहक उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय रानीडांगा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
समापन समारोह में स्थानीय ग्रामीणों, प्रशिक्षणार्थियों तथा बल के कार्मिकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पूरे प्रशिक्षण अवधि में प्राप्त अनुभवों, सीखे गए कौशलों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया गया। मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण से जहां युवाओं को सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ, वहीं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण ने स्थानीय महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भरता एवं रोजगार के नए अवसर प्रदान किए।
इस कार्यक्रम के दौरान योगेश कुमार सैनी, कार्यवाहक कमांडेंट 41वीं वाहिनी; पवार धीरज रमाकांत, उप-कमांडेंट (प्रचालन एवं प्रचार); निरीक्षक रामनंदन प्रसाद, समवाय प्रभारी; डेलिन सर्विस इंटरप्राइजेज, सिलीगुड़ी के प्रभारी अर्पिता बरुआ एवं गौरसुंदर हलदर; तथा लक्ष्मी किस्कू हेमब्रम, प्रधान, बिनाबाड़ी पंचायत मौजूद थे।
Leave a Reply