Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कौशिक ने नक्सलबाड़ी का नाम किया रोशन।

सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।

नक्सलबाड़ी प्रखंड के कुटियाजोत निवासी कौशिक मिश्रा ने इंडियन नेशनल बायोलाजी ओलंपियाड परीक्षा में आल इंडिया रैंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं खबर सुनने के बाद नक्सलबाड़ी प्रखंड – 2 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीश राय, युवा तृणमूल के अध्यक्ष विराज सरकार समेत अन्य लोगों ने कौशिक को शुभकामनाएं दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशिक ने डाक्टर बनने की उम्मीद से बचपन से ही तैयारी शुरू कर दी थी। कौशिक ने इस वर्ष इंडियन नेशनल बायोलाजी ओलंपियाड परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में उसे सफलता मिलती है। वह आल इंडिया रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहा। वह भविष्य में देश का नाम रोशन करना चाहता है। बेटे की सफलता से स्वजन काफी खुश हैं। कौशिक भविष्य में अंतरराष्ट्रीय परीक्षा में हिस्सा लेगा। ऐसे में कौशिक के पिता चंदन मिश्रा पासपोर्ट बनाने के लिए मदद मांगी है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पृथ्वीश राय ने कौशिक के साथ हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *