सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के युवा अधिकारी द्वितीय कमांडेंट नवीन कुमार राय को 10 क्विंटल से भी अधिक सोने की तस्करी के मामले में नेपाल में वांछित चीनी गोल्ड स्मगलर पेंग यान्ग जिन की गिरफ्तारी के लिए तीस्ता मैदान फ्रंटियर सिलीगुड़ी में आयोजित शानदार समारोह में महानिदेशक के “स्टार गोल्डन डिस्क” के साथ सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह गिरफ्तारी 19 जुलाई, 2023 की पानीटंकी सीमा चौकी पर उस समय हुई थी, जब पेंग यान्ग जिन, अपने अवैध रूप से हासिल नेपाली पासपोर्ट के आधार पर पानीटंकी के रास्ते नेपाल से फरार होकर भारत और फिर चीन/हांगकांग भागने की फिराक में था। इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए उस समय नेपाल सीबीआइ ने इंटरपोल को आगाह कर रखा था और उसे सरगर्मी से तलाश कर रही थी। चकमा देने में माहिर इस अपराधी को एसएसबी की बार्डर इंटरेक्शन टीम बीआइटी ने संदिग्ध हाव भाव के आधार पर पूछताछ के लिए रोका था और फिर उक्त अधिकारी ने अपने गहन जाँच-पड़ताल मे उक्त मामले का खुलासा किया। पेंग यान्ग जिन को इस प्रकरण में 2 वर्ष बीत जाने का बाद भी आज तक जमानत नहीं मिल सकी है और मामला जलपाईगुड़ी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। जांचक्रम में यह भी पता चला कि उक्त अपराधी वर्ष 2016 में भारत में “रेड सैंडलवुड” की तस्करी के लिए दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था, हालांकि तब वह जमानत पर बाहर आने के बाद नेपाल भाग गया था और कसीनो चलने की आड़ में सोने की तस्करी में लिप्त हो गया था। इस विषय पर एसएसबी ने एक डाक्यूमेंट्री फिल्म का भी निर्माण किया है। अब इस बहुचर्चित केस में, बल के अधिकारी नवीन राय को विशेष सम्मान प्राप्त होने पर सीमान्त के महानिरीक्षक सुधीर कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है और अधिकारी को बधाई दी।
सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के युवा अधिकारी द्वितीय कमांडेंट नवीन कुमार राय को 10 क्विंटल से भी अधिक सोने की तस्करी के मामले में नेपाल में वांछित चीनी गोल्ड स्मगलर पेंग यान्ग जिन की गिरफ्तारी के लिए तीस्ता मैदान फ्रंटियर सिलीगुड़ी में आयोजित शानदार समारोह में महानिदेशक के “स्टार गोल्डन डिस्क” के साथ सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह गिरफ्तारी 19 जुलाई, 2023 की पानीटंकी सीमा चौकी पर उस समय हुई थी, जब पेंग यान्ग जिन, अपने अवैध रूप से हासिल नेपाली पासपोर्ट के आधार पर पानीटंकी के रास्ते नेपाल से फरार होकर भारत और फिर चीन/हांगकांग भागने की फिराक में था। इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए उस समय नेपाल सीबीआइ ने इंटरपोल को आगाह कर रखा था और उसे सरगर्मी से तलाश कर रही थी। चकमा देने में माहिर इस अपराधी को एसएसबी की बार्डर इंटरेक्शन टीम बीआइटी ने संदिग्ध हाव भाव के आधार पर पूछताछ के लिए रोका था और फिर उक्त अधिकारी ने अपने गहन जाँच-पड़ताल मे उक्त मामले का खुलासा किया। पेंग यान्ग जिन को इस प्रकरण में 2 वर्ष बीत जाने का बाद भी आज तक जमानत नहीं मिल सकी है और मामला जलपाईगुड़ी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। जांचक्रम में यह भी पता चला कि उक्त अपराधी वर्ष 2016 में भारत में “रेड सैंडलवुड” की तस्करी के लिए दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था, हालांकि तब वह जमानत पर बाहर आने के बाद नेपाल भाग गया था और कसीनो चलने की आड़ में सोने की तस्करी में लिप्त हो गया था। इस विषय पर एसएसबी ने एक डाक्यूमेंट्री फिल्म का भी निर्माण किया है। अब इस बहुचर्चित केस में, बल के अधिकारी नवीन राय को विशेष सम्मान प्राप्त होने पर सीमान्त के महानिरीक्षक सुधीर कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है और अधिकारी को बधाई दी।
Leave a Reply