Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भाजपा के राजू विष्ट ने फिर लहराया जीत का परचम

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी: लोकसभा चुनाव में फिर दार्जिलिंग संसदीय सीट पर जीत का परचम लहराया है। दार्जिलिंग से दूसरी बार राजू विष्ट ने जीत हासिल की है। इस दौरान भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिली। कार्यकर्ताओं ने खूब पटाखे फोड़े और लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर माहौल को जोश से भर दिया। भाजपा कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाने सड़कों पर उतर आए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर आतिशबाजी की। रैली निकालकर जमकर अबीर गुलाल उड़ाए। इसके बाद एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर भाजपा की जीत की खुशी को साझा किया। भाजपाइयों ने कहा कि राजू विष्ट ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है, उससे स्पष्ट होता है कि लोग अब पूरी तरह से समझ चुके हैं और अन्य पार्टियों को इसका जवाब भी मिल गया है। भाजपा नेताओं ने राजू विष्ट की जीत पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का भी बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने इस जीत पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी है।

पहले राउंड से छाए रहे राजू विष्ट।

दूसरी बार चुनाव लड़े राजू विष्ट ने तृणमूल प्रत्याशी गोपाल लामा को हरा दिया। समाचार लिखे जाने तक भाजपा के राजू विष्ट को कुल 6,73,868
वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंदी रहे प्रत्याशी गोपाल लामा ने 4,98,295 वोट प्राप्त किए हैं। राजू विष्ट 1,75,573 वोट से आगे थे।
खास बात यह रही कि राजू विष्ट पहले राउंड से ही छाए रहे। वे अपने प्रतिद्वंदी से 1,75,573 मतों से आगे थे।
2019 में बिष्ट को 750067 वोट मिले और टीएमसी के अमर सिंह राय को 4,13,443 मतों से हराया था। वर्ष 2014 में, पश्चिम बंगाल राज्य में, दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से एस एस अहलूवालिया का निर्वाचन हुआ। उन्हें 488257 वोट मिले। उनकी पार्टी बीजेपी है. उन्होंने बाईचुंग भूटिया को 197239 वोटों से हराया।निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस थी। 2014 में कुल 79.51 प्रतिशत वोट पड़े।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *