Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय की भूमि निजी संस्था को हस्तांतरित किए जाने के संबंध में सभा का किया जाएगा आयोजन।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में एक सभा का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा इस सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय की भूमि निजी संस्था को हस्तांतरित किए जाने के संबंध में कुलपति से विस्तृत जानकारी मांगी जाएगी। मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 24 नंबर वार्ड स्थित विधायक कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन कर विधायक शंकर घोष ने इसकी जानकारी दी है। इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के विपक्ष नेता अमित जैन व 4 नंबर वार्ड के पार्षद विवेक सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से विश्वविद्यालय की जमीन के हस्तांतरण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुलपति इस सभा में सबके सामने समझौते की पूरी जानकारी देंगे। जिसके आधार पर जमीन हस्तांतरित की जा रही है। अगर सबकी सहमति होगी तो ही अगला कदम उठाया जाएगा। इस सभा में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों से लेकर सभी लोग इस सवाल को उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी होटल मैनेजमेंट विभाग बनाने के लिए जमीन देने की योजना बनाई गई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *