Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खोरीबाड़ी थाना के एसआई पर टीएमसी महिला सदस्य के पति को शराब पीकर पीटने का लगा आरोप।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

एसआई प्रदीप राय ने टीएमसी महिला सदस्य के पति परेशचंद्र बारोई को शराब पीकर पीटा, फिर बांड बनाकर छोड़ा।

महिला सहित टीएमसी कार्यकर्ताओं ने खोरीबाड़ी थाना में डेढ़ घंटे तक किया प्रदर्शन।

खोरीबाड़ी थाना की एसआई प्रदीप राय पर बुढ़ागंज ग्राम पंचायत के टीएमसी महिला सदस्य की पति को दारू पीकर पीटने का आरोप लगे हैं। यह घटना खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बुढागंज ग्राम पंचायत के हाथीडुब्बा इलाके की है। सोमवार को गुस्साए लोगों ने खोरीबाड़ी थाना में काफी संख्या में महिला समेत टीएमसी नेता व कार्यकर्ताओं ने करीब डेढ़ घंटे तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में बुढागंज ग्राम पंचायत के टीएमसी महिला सदस्य मौसमी बारोई के पति परेशचंद्र बारोई ने बताया कि रविवार को बुढागंज में एक दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया था। इस दौरान देर शाम को खोरीबाड़ी पुलिस वैन बुढागंज सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर दी।जिसके कारण जाम की समस्या उत्तपन्न हो गई। तब परेशचंद्र बारोई ने पुलिस वैन को हटाने के लिए कहा तो खोरीबाड़ी थाना की अधिकारी एसआई पीपी इंचार्ज प्रदीप राय उन्हें पीटा।

आरोप है कि प्रदीप राय सिविक वॉलेंटियर्स सभी नशे के हालत में थे और पुलिस वैन में शराब पी रहे थे और परेश चंद्र बारोई को पुलिस वैन में बैठाकर थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ रहे थे। परेश चंद्र बारोई बुढागंज फुटबॉल टूर्नामेंट के कमेटी के भाड़ संभाले हुए थे। जब फुटबॉल कमेटी के और सदस्य को परेशचंद्र बारोई कही आसपास दिखाई नहीं दिया तो कमेटी के और लोग उसे ढूंढते पुलिस वैन के पास पहुंचे और परेशचंद्र बारोई को पुलिस के हवाले से बचाया। आरोप है कि एसआई प्रदीप राय वर्दी का गलत फायदा उठाकर परेश बारोई से बांड बनवाया था कि खोरीबाड़ी थाना में शिकायत न करें। परेशचंद्र बारोई की पत्नी व बुढागंज ग्राम पंचायत के टीएमसी महिला सदस्य मौसमी बारोई ने बताया पुलिस ने बिना मतलब के अवैध तरीके से शराब पीकर उसके पति को पीटा है। उन्होंने एसआई प्रदीप राय पर वरीय प्रशासन अधिकारी से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि इस संबंध में खबर लिखे जाने तक पुलिस पदाधिकारी का अधिकारी बयान नहीं मिल पाया था। वहीं इस संबंध में दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *