सिलीगुड़ी में एक बार फिर से टॉय ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह दोपहर दार्जिलिंग से तीनधारे आते समय कर्सियांग के पास गोथल्स साइडिंग में टॉय ट्रेन का स्टीम इंजन पलट गयी। जानकारी के अनुसार डीएचआर की डिजल ट्रेन के जरिये स्टीम इंजन को मर्रामत के लिए तीनधारे स्थित रेलवे कारखाना ले जाया जा रहा था। उसी वक्त यह हादसा हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी के हाताहात होने की कोई सूचना नहीं मिली है। इस हादसे के चलते कुछ समय के लिए यातायात बाधित रही।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में एक बार फिर से टॉय ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह दोपहर दार्जिलिंग से तीनधारे आते समय कर्सियांग के पास गोथल्स साइडिंग में टॉय ट्रेन का स्टीम इंजन पलट गयी। जानकारी के अनुसार डीएचआर की डिजल ट्रेन के जरिये स्टीम इंजन को मर्रामत के लिए तीनधारे स्थित रेलवे कारखाना ले जाया जा रहा था। उसी वक्त यह हादसा हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी के हाताहात होने की कोई सूचना नहीं मिली है। इस हादसे के चलते कुछ समय के लिए यातायात बाधित रही।
Leave a Reply