Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

निम्न स्तर का सामान इस्तेमाल कर बनाई जा रही सड़क, स्थानीय लोगों ने रोका- पथश्री परियोजना के तहत तीन किलोमीटर तक बनाई जा रही सड़क।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

रानीगंज-पानीशाली के अंतर्गत वारिसजोत में पथश्री परियोजना के तहत सड़क बनाई जा रही है, जिसमे कि निम्न स्तर का सामान इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने बीते तीन अक्टूबर को सड़क का काम बंद करा दिया था। इसके बाद रविवार को ठेकेदारों ने काम फिर से शुरू किया। स्थानीय लोगों ने फिर से अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए काम को रोक दिया। इसके अलावा, इस दिन मौके पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सदस्य व विरोधी दल के नेता अजय उरांव, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष माणिक सिंह, रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल के महासचिव तापस मांझी, जिला सचिव राजेन बर्मन, रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोला नाथ सिद्धा सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस संबंध में रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल के महासचिव तापस मांझी ने बताया कि पथश्री परियोजना के तहत वारिसजोत में क्वाटर मोड़ से घनश्याम नामक व्यक्ति के घर तक कुल तीन किलोमीटर तक सड़क बनाई जा रही है। जिसमे कि घटिया किस्म व निम्न स्तर के सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिस कारण स्थानीय लोगों ने काम को रोक दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, उन्होंने इस मामले की शिकायत सिलीगुड़ी महकमा परिषद से की है। उनलोगों को वहां बताया गया कि एक विशेष इंजीनियर आएगा और जांच करने के बाद काम शुरू करेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिर से काम शुरू हो गया। इसलिए उनलोगों ने काम को रोक दिया। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सदस्य व विरोधी दल के नेता अजय उरांव ने कहा कि सड़क का काम ठीक से नहीं हो रहा है, स्थानीय निवासियों की शिकायत के बावजूद ठेकेदार आए और काम शुरू कर दिया। उन्होंने कहा वे इस क्षेत्र का जन प्रतिनिधि है और महकमा परिषद के विपक्षी नेता है। फिर भी उन्हें संबंधित अधिकारियों ने सूचित नहीं किया। अजय उरांव ने कहा संबंधित एक अधिकारी ने उनसे फोन पर अभद्र व्यवहार से बातचीत की, इसके लिए वे कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *