Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शांतिपूर्ण महकमा चुनाव कराने को लेकर पुलिस ने किया रूट मार्च

चंदन मंडल, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा परिषद के 9 सीटों पर 26 जून को मतदान होना है। इसको लेकर चुनाव की तैयारी अब धीरे-धीरे तेज होने लगी है। मालूम हो कि पंचायत समिति में कुल 66 सीटें एवं ग्राम पंचायत में कुल 462 सीट है। इस बार कुल 5 लाख 27 हजार 938 है। जिसमें पुरुषों की संख्या 2,64,467, महिलाओं की संख्या 2,63,468 और थर्ड जेंडर की संख्या मात्र 3 है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 657 है। चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की तरफ से रूट मार्च शुरू कर दिया गया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन की पुलिस ने एसीपी मनीष यादव के नेतृत्व में चंपासारी पंचायत अंतगर्त देवीडांगा, मिलनमोड़, सहित विभिन्न इलाको में रूट मार्च किया। चुनाव से पहले महकमा इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में महकमा चुनाव कराने को लेकर पुलिस गंभीर है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील को लेकर लगातार भौतिक सत्यापन करने, किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके मद्देनजर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। इस दिन विभिन्न स्थानों और चौक चौराहो में रूट मार्च किया गया। पुलिस ने कहा कि आगामी महकमा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार अभियान जारी रहेगी। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की भ्रामक सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट, शेयर न करें। सोशल मीडिया पर लगातार नजर भी रखी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *