भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान व देश-दुनिया के जाने-माने फुटबालर बाइचुंग भुटिया का यूनाइटेड सिक्किम फुटबाल क्लब यहां सिलीगुड़ी व आसपास के युवाओं को फुटबाल का प्रशिक्षण देगा। इसके लिए सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा नेत्रबिंदु संघ, रानीडांगा की इमैनुएल एकेडमी व माटीगाड़ा के एक फुटसाल सेंटर समेत विभिन्न जगहों पर विभिन्न संगठनों-संस्थाओं संग यूनाइटेड सिक्किम फुटबाल क्लब का समझौता हुआ है। उन्होंने सोमवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी। बताया कि उनके क्लब की ओर से रिचर्ड चैम्पलिन बतौर टेक्निकल डायरेक्टर सभी जगहों पर प्रशिक्षण के तकनीकी मामलों को देखेंगे। हर जगह अनुभवी फुटबालरों द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाइचुंग भुटिया खुद भी समय-समय पर प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि सिक्किम के बाद सिलीगुड़ी उनका दूसरा घर है। यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस, उन्हें सही प्रशिक्षण व बेहतर प्लेटफार्म प्रदान किया जाना जरूरी है। उनकी प्रतिभा को उभार कर, उन्हें धार दे कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम दिलाने के उद्देश्य से ही यूनाइटेड सिक्किम फुटबाल क्लब यह पहल की जा रही है। यह क्लब आई लीग में पहुंच बनाने वाला पूर्वोत्तर भारत का दूसरा और आल इंडिया फुटबाल फेडेरेशन से मान्यता प्राप्त क्लब है।
सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान व देश-दुनिया के जाने-माने फुटबालर बाइचुंग भुटिया का यूनाइटेड सिक्किम फुटबाल क्लब यहां सिलीगुड़ी व आसपास के युवाओं को फुटबाल का प्रशिक्षण देगा। इसके लिए सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा नेत्रबिंदु संघ, रानीडांगा की इमैनुएल एकेडमी व माटीगाड़ा के एक फुटसाल सेंटर समेत विभिन्न जगहों पर विभिन्न संगठनों-संस्थाओं संग यूनाइटेड सिक्किम फुटबाल क्लब का समझौता हुआ है। उन्होंने सोमवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी। बताया कि उनके क्लब की ओर से रिचर्ड चैम्पलिन बतौर टेक्निकल डायरेक्टर सभी जगहों पर प्रशिक्षण के तकनीकी मामलों को देखेंगे। हर जगह अनुभवी फुटबालरों द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाइचुंग भुटिया खुद भी समय-समय पर प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि सिक्किम के बाद सिलीगुड़ी उनका दूसरा घर है। यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस, उन्हें सही प्रशिक्षण व बेहतर प्लेटफार्म प्रदान किया जाना जरूरी है। उनकी प्रतिभा को उभार कर, उन्हें धार दे कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम दिलाने के उद्देश्य से ही यूनाइटेड सिक्किम फुटबाल क्लब यह पहल की जा रही है। यह क्लब आई लीग में पहुंच बनाने वाला पूर्वोत्तर भारत का दूसरा और आल इंडिया फुटबाल फेडेरेशन से मान्यता प्राप्त क्लब है।
Leave a Reply