शाम होते ही इलाके में नशेड़ियों का अड्डा जमने लगता है। इसके चलते महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पातीं है। इस बार घटना का विरोध करने पर मेयर के वार्ड में एक परिवार के सदस्य पर हमला किया गया है। यहां तक कि नशेड़ियों के लिखाफ महिलाओं को पीटने का भी आरोप उठे है। आरोप है कि सूर्यसेन कॉलोनी, मोड़ बाजार संग्लन रेलवे क्वार्टर इलाके में कुछ युवक शाम होते ही नशे की महफिल जमा देते है। सोमवार रात को स्थानीय लोकनाथ मंदिर के सामने कुछ युवक नशे की महफिल जमाने के साथ ही गाली-गलौज भी कर रहे थे। उस समय विरोध करने पर नशेड़ियों ने दो युवकों की पिटाई कर दी। आरोप है कि जब परिवार के सदस्य उन्हें बचाने गए तो नशेड़ियों ने परिवार के अन्य सदस्यों की भी पिटाई कर दी। नशेड़ियों के हमले में संध्या साहा, सुब्रत साहा और रंजीत साहा नामक तीन लोग घायल हो गये। रंजीत साहा की सिर में वार किया है। जिसके बाद मंगलवार रात को एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गई है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
शाम होते ही इलाके में नशेड़ियों का अड्डा जमने लगता है। इसके चलते महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पातीं है। इस बार घटना का विरोध करने पर मेयर के वार्ड में एक परिवार के सदस्य पर हमला किया गया है। यहां तक कि नशेड़ियों के लिखाफ महिलाओं को पीटने का भी आरोप उठे है। आरोप है कि सूर्यसेन कॉलोनी, मोड़ बाजार संग्लन रेलवे क्वार्टर इलाके में कुछ युवक शाम होते ही नशे की महफिल जमा देते है। सोमवार रात को स्थानीय लोकनाथ मंदिर के सामने कुछ युवक नशे की महफिल जमाने के साथ ही गाली-गलौज भी कर रहे थे। उस समय विरोध करने पर नशेड़ियों ने दो युवकों की पिटाई कर दी। आरोप है कि जब परिवार के सदस्य उन्हें बचाने गए तो नशेड़ियों ने परिवार के अन्य सदस्यों की भी पिटाई कर दी। नशेड़ियों के हमले में संध्या साहा, सुब्रत साहा और रंजीत साहा नामक तीन लोग घायल हो गये। रंजीत साहा की सिर में वार किया है। जिसके बाद मंगलवार रात को एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गई है।
Leave a Reply