सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही पार्क में अब लोगों को शेर की दहाड़ सुनाई देने वाली है। शेर को देखने के लिए अब से लोगों को अपने बच्चों को लेकर चिड़ियाघर नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि दिसंबर में सिलीगुड़ी में बंगाल सफारी पार्क में शेर की दहाड़ सुनाई देगी। बंगाल सफारी पार्क घूमने आने वाले पर्यटक अब शेर को देख सकेंगे। सफारी पार्क में शेर के अलावा जेब्रा, जिराफ़ और ब्लैक पैंथर को भी लाया जाएगा। आज राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने सिलीगुड़ी में बंगाल सफारी पार्क का दौरा करते हुए इसकी जानकारी दी है। वहीं, कुछ दिन पहले रॉयल बंगाल टाइगर रिका ने बंगाल सफारी पार्क में तीन शावकों को जन्म दिया है। वन मंत्री ने बताया कि तीनों शावक स्वस्थ हैं। 19 अगस्त को तीन शावकों का जन्म हुआ है। लेकिन संक्रमण के डर से किसी को भी शावकों के पास जाने की इजाजत नहीं है। बंगाल सफारी के अधिकारी और चिकित्सक सीसीटीवी कैमरे के जरिए मां और शावक पर नजर रख रहे हैं। कुछ दिन पहले सफेद रॉयल बंगाल टाइगर कीका ने दो शावकों को जन्म दिया था। हालांकि दो शावकों की मौत हो गई है। वन मंत्री ने कहा कि जन्म के बाद एक शावक के ऊपर कीका गिर गई थी। जिससे शावक की मौत हो गई थी। दूसरे शावक की फेफड़ों में संक्रमण से मौत हो गई है। इसलिए बंगाल सफारी पार्क के अधिकारी रिका के बच्चों पर अतिरिक्त नजर रख रहे हैं।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही पार्क में अब लोगों को शेर की दहाड़ सुनाई देने वाली है। शेर को देखने के लिए अब से लोगों को अपने बच्चों को लेकर चिड़ियाघर नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि दिसंबर में सिलीगुड़ी में बंगाल सफारी पार्क में शेर की दहाड़ सुनाई देगी। बंगाल सफारी पार्क घूमने आने वाले पर्यटक अब शेर को देख सकेंगे। सफारी पार्क में शेर के अलावा जेब्रा, जिराफ़ और ब्लैक पैंथर को भी लाया जाएगा। आज राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने सिलीगुड़ी में बंगाल सफारी पार्क का दौरा करते हुए इसकी जानकारी दी है। वहीं, कुछ दिन पहले रॉयल बंगाल टाइगर रिका ने बंगाल सफारी पार्क में तीन शावकों को जन्म दिया है। वन मंत्री ने बताया कि तीनों शावक स्वस्थ हैं। 19 अगस्त को तीन शावकों का जन्म हुआ है। लेकिन संक्रमण के डर से किसी को भी शावकों के पास जाने की इजाजत नहीं है। बंगाल सफारी के अधिकारी और चिकित्सक सीसीटीवी कैमरे के जरिए मां और शावक पर नजर रख रहे हैं। कुछ दिन पहले सफेद रॉयल बंगाल टाइगर कीका ने दो शावकों को जन्म दिया था। हालांकि दो शावकों की मौत हो गई है। वन मंत्री ने कहा कि जन्म के बाद एक शावक के ऊपर कीका गिर गई थी। जिससे शावक की मौत हो गई थी। दूसरे शावक की फेफड़ों में संक्रमण से मौत हो गई है। इसलिए बंगाल सफारी पार्क के अधिकारी रिका के बच्चों पर अतिरिक्त नजर रख रहे हैं।
Leave a Reply