Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में डेंगू का कहर लगातार जारी।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी शहर में डेंगू का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के 6 और मरीज मिले हैं। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के 6 और नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस तरह इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के 85 मामले सामने आ चुके हैं। इससे जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। नगर निगम सूत्रों ने आगे बताया कि पांच मरीजों में से एक – एक मामले सामने आए हैं। वहीं अगस्त महीने में अब तक डेंगू के 26 मामले सामने आ चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *