सिलीगुड़ी: एसएसबी की 8 वीं वाहिनीं खपरैल द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के आगामी जयंती के उपलक्ष्य में खपरैल बाजार एव समस्त समवायों द्वारा अपने सीमावर्ती क्षेत्रो में कुल 5 किलोमीटर सड़क की सफाई की गयी। वाहिनीं मुख्यालय खपरैल मे कमांडेंट मितुल कुमार ने अपने सभी बलकर्मियों को स्वच्छता के महत्व को समझाया तथा अपने निर्देशन में स्वच्छता के विशेष अभियान की शुरुवात वाहिनीं मुख्यालय से खपरैल बाज़ार तक की। इस विशेष सफाई अभियान में स्थानीय एनजीओ साइलेंट हीरोज के सदस्यों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। स्थानीय लोगों को उप कमांडेंट योगेश कुमार सैनी द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। लोगों से साफ सफाई पर ध्यान देने और गन्दगी ना फैलाने की अपील की गई। पुरे भारतवर्ष में इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक धर्मस्थल, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल, बस स्टैंड और विद्यालय के आस – पास सफाई अभियान चलाया गया है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: एसएसबी की 8 वीं वाहिनीं खपरैल द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के आगामी जयंती के उपलक्ष्य में खपरैल बाजार एव समस्त समवायों द्वारा अपने सीमावर्ती क्षेत्रो में कुल 5 किलोमीटर सड़क की सफाई की गयी। वाहिनीं मुख्यालय खपरैल मे कमांडेंट मितुल कुमार ने अपने सभी बलकर्मियों को स्वच्छता के महत्व को समझाया तथा अपने निर्देशन में स्वच्छता के विशेष अभियान की शुरुवात वाहिनीं मुख्यालय से खपरैल बाज़ार तक की। इस विशेष सफाई अभियान में स्थानीय एनजीओ साइलेंट हीरोज के सदस्यों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। स्थानीय लोगों को उप कमांडेंट योगेश कुमार सैनी द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। लोगों से साफ सफाई पर ध्यान देने और गन्दगी ना फैलाने की अपील की गई। पुरे भारतवर्ष में इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक धर्मस्थल, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल, बस स्टैंड और विद्यालय के आस – पास सफाई अभियान चलाया गया है।
Leave a Reply