सोमवार को 8वीं वाहिनीं के बाहय सीमा चौकी बागखोर के मिरिक उच्च विद्यालय में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत 30 दिवसीय बेकरी प्रशिक्षण का समापन मुख्य अतिथि वी. तेजा दीपक, आईएएस साथ में कमांडेंट मितुल कुमार, 8वीं वाहिनीं, मिस श्रेयसी मेती, बीडीओ मिरीक, मिलेश रॉय, सभासद, मिरिक अजय कुमार, एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एवं अन्य द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित करने के उपरांत किया गया कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवतियों व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया साथ ही मिरिक के आले ग्राउंड के लिए 2000लीटर का एक सिंटेक्स वितरण किया गया।बेकरी प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 35 लोगों को प्रशिक्षित किया गया l कार्यक्रम के समापन के बाद मिरिक उच्च विद्यालय से मिरिक लेक होते हुए मिरिक बाजार तक “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया जिसमे सभी माननीयों द्वारा रैली को आगाज किया गया| कार्यक्रम में संजय सती सहायक कमान्डेंट अन्य बलकर्मियों के अलावा डेलेंन एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर अर्पिता बरुआ व अन्य 60 स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे I
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सोमवार को 8वीं वाहिनीं के बाहय सीमा चौकी बागखोर के मिरिक उच्च विद्यालय में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत 30 दिवसीय बेकरी प्रशिक्षण का समापन मुख्य अतिथि वी. तेजा दीपक, आईएएस साथ में कमांडेंट मितुल कुमार, 8वीं वाहिनीं, मिस श्रेयसी मेती, बीडीओ मिरीक, मिलेश रॉय, सभासद, मिरिक अजय कुमार, एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एवं अन्य द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित करने के उपरांत किया गया कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवतियों व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया साथ ही मिरिक के आले ग्राउंड के लिए 2000लीटर का एक सिंटेक्स वितरण किया गया।बेकरी प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 35 लोगों को प्रशिक्षित किया गया l कार्यक्रम के समापन के बाद मिरिक उच्च विद्यालय से मिरिक लेक होते हुए मिरिक बाजार तक “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया जिसमे सभी माननीयों द्वारा रैली को आगाज किया गया| कार्यक्रम में संजय सती सहायक कमान्डेंट अन्य बलकर्मियों के अलावा डेलेंन एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर अर्पिता बरुआ व अन्य 60 स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे I
Leave a Reply