Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सीमांत मुख्यालय एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर द्वारा शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ विषय पर आधारित योगा संगम कार्यक्रम का आयोजन सीमांत मुख्यालय परिसर स्थित तीस्ता मैदान में किया गया। इस अवसर पर डीआइजी ए.के.सी. सिंह अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी, बलकर्मी एवं संदीक्षा सदस्यगण भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए। डीआइजी ए.के.सी. सिंह ने सभी बलकर्मियों को योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं प्रदान कीं।

वहीं 41 वीं वाहिनी के मुख्य कार्यक्रम सीमा चौकी पानीटंकी के निकट न्यू ब्रिज पर आयोजित किया गया, जहां वाहिनी के योग प्रशिक्षक ने कॉमन योग प्रोटोकाल के तहत आसन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास करवाया। प्रशिक्षक ने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

इस अवसर पर रानीडंगा सेक्टर के डीआइजी, मंजीत सिंह पड्डा, 41वीं वाहिनी के कमांडेंट योगेश सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित लोगों एवं उनके परिवारों को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया। आरक्षी अशोक रजक की पुत्री पलक कुमारी द्वारा प्रस्तुत कठिन योगासनों का प्रदर्शन कार्यक्रम का आकर्षण रहा, जिसकी सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम में नेपाल एवं नेपाल एपीएफ पुलिस अधीक्षक तूल बहादुर भंडारी, डीएसपी शमशेर कार्की, नेपाल पुलिस डीएसपी राजन लामा, पानीटंकी सीमा शुल्क कार्यालय के सहायक आयुक्त टी.एस. भूटिया, रानीगंज प्रधान असित सिंह, विरोधी दल के नेता अजय ओरांव, एसएसबी 41 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी रंजय कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, सौरभ मालवीय, धीरज पवार, छोटेलाल सहायक कमांडेंट दुर्गेश पांडे, मोहित दहिया और पीयूष कुमार समेत अन्य एसएसबी जवान मौजूद थे।

नेपाल एपीएफ पुलिस अधीक्षक तूल बहादुर भंडारी ने कहा एसएसबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के योग कार्यक्रम भारत और नेपाल के बीच आपसी समन्वय और सद्भाव को सुदृढ़ करते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *