Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी पोस्ट ऑफिस में नौकरी घोटाला में पिता के बाद बेटा गिरफ्तार।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी मेन पोस्ट ऑफिस में नौकरी घोटाला कांड में पुलिस ने पिता के बाद अब बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमित कुमार है। बताते चले कि वर्ष 2022 के 14 जून को माटीगाड़ा थाना में एक व्यक्ति की शिकायत पर सिलीगुड़ी मेन पोस्ट ऑफिस में ग्रुप डी की नौकरी देने के नाम पर एक बड़ा घोटाला प्रकाश में आया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सिलीगुड़ी मेन पोस्ट ऑफिस में वर्ष 2016 से 2020 तक कार्यरत उच्च पदाधिकारी सुर्या बाली ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सिलीगुड़ी मेन पोस्ट ऑफिस में ग्रुप डी के 6 पोस्ट पर नौकरी देने के बदले 12 लाख रूपये की डिमांड की थी। नौकरी से पहले आधा और बाद में पूरे रुपए देने की बात थी। इतना ही नहीं शातिर सुर्या बाली ने अपने बेटे के बैंक अकाउंट पर रुपए भेजने को कहा था। लेकिन रुपए देने के बाद भी बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली। जिसके बाद सुर्या बाली के खिलाफ थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौकरी देने के नाम पर सूर्या बाली पर करीब 30 लाख रुपए ऐंठने का आरोप है। इधर, पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए हावड़ा के मेन पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर हुए सुर्या बाली को साल 2022 के 16 अगस्त को गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी लाया। जांच के दौरान सुर्या बाली के बेटे अमित कुमार का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला की आरोपी अमित कुमार पहले से ही एक दूसरे आपराधिक मामले में उत्तर प्रदेश के जेल में बंद है। जिसके बाद सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में एक याचिका दायर किया गया। जहां, अदालत ने जनवरी 2023 को आरोपी अमित कुमार को सिलीगुड़ी लाने के लिए यूपी पुलिस को निर्देश दिया था। वहीं, कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते कल आरोपी को माटीगाड़ा थाना की पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल, सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। यहां से कोर्ट ने सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *