Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी 8वीं वाहिनीं की खो .खो .व कबड्डी टूर्नामेंट का समापन।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

एसएसबी की 8वीं वाहिनीं के बहाय सीमा चौकी बरमनीरामजोत क्षेत्र के नेपनिया कोलाबारी नेपाली उच्च विद्यालय में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत दो दिवसीय खो.खो .व कबड्डी खेल के टूर्नामेंट का समापन किया गया। साथ ही दोनो ही खेलों के लिए सबसे पहले ग्राउंड का निर्माण किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिलिगुड़ी महकमा परिषद के सभापति।

अरूण घोष, कमांडेंट, 8वी वाहिनीं खपरैल
मितुल कुमार ,उप कमांडेंट योगेश कुमार सैनी, प्राचार्य।


अर्चना छेत्री, अंबेडकर एकेडमी, नेपानिया सजनी सुब्बा, सह सभापति, नक्सलबाड़ी साथ में डॉक्टर कन्नन हरिदास, 8 वीं वाहिनी एवं अन्य गणमान्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस खेल टूर्नामेंट में बरमनीरामजोत व लोहागढ़ क्षेत्र के लड़को के कबड्डी के कुल 04 टीम व लड़कियों के खो खो के कुल 4 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान किया गया, इसके साथ ही एमसीए कार्यक्रम का आयोजन कर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया व नशा ना करने हेतु प्रेरित किया गया। स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार के उपरांत दवा वितरण किया गया।इस दौरान स्थानीय बच्चों को देशभक्ति थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने हेतु माननीयों द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अन्य बाल कर्मियों के अलावा सभी टीमों के प्रतिनिधिगण, मीडिया के लोग व अन्य 80 स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे I दोनो खेलों के विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित करने के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *