नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी की सी कंपनी पानीटंकी के जवानों ने शनिवार को तीन अलग-अलग तस्करी मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विभिन्न सामग्रियों और 6 भैंसों को जब्त किया है। इन कार्रवाइयों में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
पहली कार्रवाई: नेपाल भेजी जा रही थी सामग्रियाँ
सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने भारत से नेपाल तस्करी के दौरान निम्नलिखित सामग्री जब्त की:
मूली – 140 पैकेट
बादशाह तंबाकू – 140 पैकेट
बाबा तंबाकू – 900 पैकेट
दीपक गोल्ड फिल्टर बीड़ी – 625 पैकेट
काटन रोल – 23 नग (कुल 470 मीटर)
सूट – 5 नग, शेप वियर – 2 नग, बेडशीट – 45 नग
नेपाली ब्लाउज – 10 नग
एक्साइड बैटरी – 4 नग
हालांकि इस दौरान कोई तस्कर पकड़ा नहीं जा सका।
दूसरी कार्रवाई: नेपाल से भारत में हो रही थी तस्करी
एसएसबी ने नेपाल से भारत में तस्करी करते वक्त निम्न सामग्री जब्त की:
गैस लाइटर – 26 कार्टन
पॉपकॉर्न – 5 बैग
इस मामले में दिलीप बर्मन (40) को हिरासत में लिया गया। जब्त सामग्री और आरोपी को पानीटंकी कस्टम विभाग को सौंप दिया गया।
तीसरी कार्रवाई: पिकअप वैन में हो रही थी पशु तस्करी
सी कंपनी के जवानों ने फ्लाईओवर स्थित उत्तर रामधन जोत इलाके से 6 भैंसों और बोलेरो पिकअप वैन (BR-33M-1579) को जब्त किया। इस मामले में सुरेन्द्र राय (45) और गणेश यादव (55) को हिरासत में लिया गया। जब्त पशुओं और आरोपियों को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया।
इन सभी कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि एसएसबी सीमा क्षेत्र में लगातार चौकसी बरत रही है और तस्करी गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्कता से कार्य कर रही है।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी की सी कंपनी पानीटंकी के जवानों ने शनिवार को तीन अलग-अलग तस्करी मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विभिन्न सामग्रियों और 6 भैंसों को जब्त किया है। इन कार्रवाइयों में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
पहली कार्रवाई: नेपाल भेजी जा रही थी सामग्रियाँ
सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने भारत से नेपाल तस्करी के दौरान निम्नलिखित सामग्री जब्त की:
मूली – 140 पैकेट
बादशाह तंबाकू – 140 पैकेट
बाबा तंबाकू – 900 पैकेट
दीपक गोल्ड फिल्टर बीड़ी – 625 पैकेट
काटन रोल – 23 नग (कुल 470 मीटर)
सूट – 5 नग, शेप वियर – 2 नग, बेडशीट – 45 नग
नेपाली ब्लाउज – 10 नग
एक्साइड बैटरी – 4 नग
हालांकि इस दौरान कोई तस्कर पकड़ा नहीं जा सका।
दूसरी कार्रवाई: नेपाल से भारत में हो रही थी तस्करी
एसएसबी ने नेपाल से भारत में तस्करी करते वक्त निम्न सामग्री जब्त की:
गैस लाइटर – 26 कार्टन
पॉपकॉर्न – 5 बैग
इस मामले में दिलीप बर्मन (40) को हिरासत में लिया गया। जब्त सामग्री और आरोपी को पानीटंकी कस्टम विभाग को सौंप दिया गया।
तीसरी कार्रवाई: पिकअप वैन में हो रही थी पशु तस्करी
सी कंपनी के जवानों ने फ्लाईओवर स्थित उत्तर रामधन जोत इलाके से 6 भैंसों और बोलेरो पिकअप वैन (BR-33M-1579) को जब्त किया। इस मामले में सुरेन्द्र राय (45) और गणेश यादव (55) को हिरासत में लिया गया। जब्त पशुओं और आरोपियों को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया।
इन सभी कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि एसएसबी सीमा क्षेत्र में लगातार चौकसी बरत रही है और तस्करी गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्कता से कार्य कर रही है।
Leave a Reply