Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी ने राष्ट्रीय गीत के महत्व को लेकर जागरूकता पर दिया जोर।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) खपरैल (सुबलजोत) के द्वितीय कमांडेंट सोमनाथ के मार्गदर्शन में ई-समवाय टिंगलिंग द्वारा सीमावर्ती गांव कोठीधुरा में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों की सहभागिता के साथ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन, रैली एवं देशभक्ति से जुड़ी कई गतिविधियां आयोजित की गईं। यह आयोजन सभी सीमा चौकियों के क्षेत्र में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा था।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनसमुदाय, विशेषकर छात्र-छात्राओं और युवाओं को “वंदे मातरम्” गीत के महत्व, स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और देशभक्ति की भावना से प्रेरित करना था।

इस अवसर पर टिंगलिंग कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर प्रलय राय, विकास शर्मा (सदस्य, सौरोनी ग्राम पंचायत), दीपक खवास (समाज अध्यक्ष, कोठीधुरा), संजू प्रधान (सामाजिक कार्यकर्ता), बिमल रामुदामु, उमेश रामुदामु (शिक्षक), सानिका तमांग (आशाकर्मी), बदल तमांग (सोशल वर्कर), बल कुमार छेत्री (समाज अध्यक्ष, मंदिरगांव), बिनोद शर्मा (सोशल वर्कर), तथा सेल्फ हेल्प ग्रुप की चेयरपर्सन रंजना राई और प्रमिला शर्मा सहित लगभग 40 ग्रामीण और 30 से अधिक एसएसबी जवान उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *