Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी के मार्चिंग दस्तें दिखाएंगे महाराष्ट्र के प्रसिद्ध खेल।

20 दिसंबर को मनाया जायेगा एसएसबी का 61वां स्थापना दिवस, गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

सीमांत मुख्यालय एसएसबी , सिलीगुड़ी में आगामी 20 दिसंबर को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का 61 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इसे लेकर बुधवार को सीमांत कार्यालय में महानिरीक्षक सुधीर कुमार ने संवाददाता को संबोधित कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। इसके अलावा महानिदेशक भी मौजूद रहेंगे। इसे लेकर 18 तारीख को एक रिहर्सल परेड का भी आयोजन किया जायेगा। वहीं 20 तारीख के परेड कार्यक्रम में 08 माचिंग दस्ते भाग ले रहे हैं जिनमें से एसएसबी के सभी 06 सीमांत से 01-01 दस्ता, स्पेशल आप्स इकाइयों से 01 दस्ता तथा पहली बार सशस्त्र सीमा बल के महिला सदस्यों का 01 दस्ता शामिल है।

परेड के बाद कुछ कौशल दिखाने के बाद सांस्कृतिक झांकियों के तौर पर कार्यक्रम किये जायेंगे, जो कि सैनिक जीवन को तथा सैनिक कौशल को दर्शायेंगे। मुख्य तौर पर उसमें मलखंभ, जो हमारी पारंपरिक शारीरिक स्वास्थ्य और शारीरिक ऊर्जा को लंबे समय तक बनाये रखने के लिए महाराष्ट्र का एक प्रसिद्ध खेल तथा चीनी मार्शल आर्ट वुशू का प्रदर्शन सशस्त्र सीमा बल के सैनिकों के द्वारा किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में महिला ब्रास बैंड तथा पाइप बैंड, महिला कार्मिकों के द्वारा टैटू ड्रिल तथा महिला कार्मिकों के द्वारा चीनी मार्शल आर्ट वुशू भी प्रदर्शित किया जायेगा। इस दौरान नारी शक्ति का भी प्रदर्शन होगा और महिलाओं का हौसला बढ़ेगा। साथ ही इस इलाके की एक जनजाति टोटो के द्वारा भी उनके सुरीले संगीत के साथ एक सुंदर, सामूहिक नृत्य को भी प्रस्तुत किये जायेंगे।

ऐसा करके टोटो जनजाति, जोकि अपने आप में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, उन्हें केंद्रीय पटल पर लाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा सांस्कृतिक झलकियों में सिक्किम के विभिन्न जन समुदायों के द्वारा एक सामूहिक और सुसंयोजित डांस कार्यक्रम को प्रदर्शन के तौर पर प्रस्तुत किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *