Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

24 जुलाई 1758 – अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन उत्तरी अमेरिका की पहली असेंबली वर्जीनिया हाउस ऑफ बर्जेसेज में शामिल हुए।

24 जुलाई 1793 – फ्रांस ने कॉपीराइट कानून बना।

24 जुलाई 1823 – चिली में दास प्रथा समाप्त हुई।

24 जुलाई 1890 – सोवा बाजार क्लब ने पहली बार किसी इंग्लिश फुटबाल टीम (ईस्ट सरे) के खिलाफ जीत दर्ज की।

24 जुलाई 1911 – हैरम बेहन द्वारा माया सभ्यता के लुप्त शहर माचुपिच्चु को खोज निकाला गया।

24 जुलाई 1923 – लौसन की संधि। स्विट्जरलैंड में ग्रीस, बुल्गारिया और प्रथम विश्वयुद्ध में शामिल अन्य देशों के बीच हुई इस संधि के द्वारा आधुनिक तुर्की की सीमाओं को व्यवस्थित किया गया।

24 जुलाई 1932 – रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान की स्थापना।

24 जुलाई 1937 – दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का जन्म।

24 जुलाई 1938 – इंस्टेंट कॉफी की खोज हुई।

24 जुलाई 1974 – अमेरिका की शीर्ष अदालत ने देश के तत्कालीन राष्ट्रपति निक्सन को वाटरगेट मामले से जुड़े़ सभी टेप जांच एजेंसियों के हवाले करने का आदेश दिया।

24 जुलाई 1987 – मशहूर उपन्यासकार जेफ़री आर्चर ने डेली स्टार अखबार के खिलाफ लाखों पाउंड का मानहानि का मुक़दमा जीता।

24 जुलाई 1989 – लोकसभा में विपक्ष के करीब सभी सदस्यों ने इस्तीफा दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

1994 – असम के बसबारी में बोडो उग्रवादियों ने 37 मुस्लिमों की हत्या की।

24 जुलाई 1999 – अमेरिकी अंतरिक्ष यान कोलंबिया का सफल प्रक्षेपण हुआ।

24 जुलाई 2005 – कोरियाई क्षेत्र को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के मुद्दे पर उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच सहमति बनी।

24 जुलाई 2014 – एयर अल्जीरी की उड़ान संख्या 5017 के रवाना होने के 50 मिनट बाद इसका हवाई नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूटा. माली में मिला विमान का मलबा. सभी 116 यात्रियों की मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *