सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
बुधवार को नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी के बड़ा मनीरामजोत स्थित मेची नदी से बालू लादकर पानीटंकी जा रहे थे। पुलिस पहले से ही इलाके में इंतजार कर रही थी। उसी समय पुलिस ने बालू से लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किया गया। हालांक इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोप है कि नदी से अवैध रूप से बालू खनन कर बिहार की ओर तस्करी की जा रही थी।पुलिस ने कहा कि अवैध रूप से जब्त किए गए ट्रैक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और तय जुर्माना भी लगाया जाएगा। पुलिस ने कहा कि अवैध रूप से बालू की तस्करी को रोकने के लिए इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
