राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज थाना अंतर्गत पतलवा तीनमुहानी में हुई लूट की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे में उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा लूटे गए नकद राशि एवं सामान की बरामदगी की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शहनवाज आलम, बब्लू आलम और बाबुल आलम शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 91,100 रुपये नकद, 5 मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल, 2 पावर बैंक और 1 स्लिप निकालने वाला डिवाइस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, किशनगंज के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
