Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

18 लाख 28 हजार 730 रुपए लूट कांड मामले का उद्भेदन – समस्तीपुर

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमहेसी थाना क्षेत्र के मालीनगर में इंस्टाकार्ट ऑफिस में हुए 18 लाख 28 हजार 730 रुपए लूट कांड मामले के उद्भेदन के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो० एसएच फखरी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने चकमेहसी थाना क्षेत्र के सिमरी निवासी प्रेम लाल राय के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद इस मामले में अबतक पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार सूरज कुमार की निशानदेही पर लूटे गए रकम के एक लाख रुपए को बरामद किया है। रविवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी मो० एसएच फखरी के द्वारा इसकी जानकारी पत्रकारों को दी गई। आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद बदमाश सूरज कुमार को पुलिस ने मानवीय सूचना व अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट की गई रकम का एक लाख रुपए व घटना के समय पहने गए जैकेट को भी बरामद किया है। छापेमारी टीम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो० सेहबान हबीब फखरी, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य, चकमेहसी थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टूडू, कल्याणपुर थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण, पुअनि शहवाज आलम चकमेहसी थाना, डीआईयू के संजय कुमार सिंह और अनिल कुमार, आनंद शंकर गौरव, मनीषा कुमारी, अखिलेश कुमार, दिलसागर यादव, मुकुल कुमार तांती, राहुल राज, राकेश कुमार और निखिल कुमार मांझी लभली शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *