बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
प्रखंड ठाकुरगंज में कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर में उत्पन्न ओमिक्रोन वेरिएंट के दौरान गत तीन जनवरी से चल रहे 15-18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों के वैक्सीनेशन में प्रखंड ठाकुरगंज काफी पीछे चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठाकुरगंज प्रखंड में 25 हजार 262 किशोरों को को-वैक्सीन की डोज16 जनवरी तक पूर्ण करने के लिए निर्धारित की गई थी पर निर्धारित तिथि तक प्रखंड ठाकुरगंज में मात्र 6,555 किशोर-किशोरियों ने ही वैक्सीन लिया है अर्थात 25.64 फीसदी किशोरों को ही कोरोना रोधी टीका दिया गया हैं।
आश्चर्य तो तब हुआ जब निर्धारित लक्ष्य के अंतिम दिन मात्र19 किशोरों को ही टीकाकरण हो पाया। इसका मुख्य कारण सेंटर का बंद होना बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ठाकुरगंज के द्वारा रविवार को वैक्सीन के लिए आठ विद्यालय को चिह्नित किया गया था पर वैक्सीन के लिए गई टीम को पांच वैक्सीनेशन सेंटर प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय पौआखाली, प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज, शिशु विद्या निकेतन ठाकुरगंज, एमएच आजाद नेशनल इंटर कालेज ठाकुरगंज तथा एमएच आजाद नेशनल डिग्री कालेज ठाकुरगंज बंद पड़े थे जिस कारण एक भी पात्र छात्र-छात्राओं को वैक्सीन नहीं दी जा सकी और लोगों को लौटना पड़ा। वहीं प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज में 12, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरचौन्दी में 4 तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोगडाबर में 3, कुल- 19 किशोर- किशोरियों ने वैक्सीन को ही वैक्सीन दिया गया। जबकि विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा में भाग लेने हेतु स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रवेश पत्र का वितरण एवं इंटरमीडिएट परीक्षा से पूर्व प्रैक्टिकल की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं, उसके बावजूद निर्धारित लक्ष्य से ठाकुरगंज प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग किशोर- किशोरियों को वैक्सीन देने में काफी पीछे चल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने 15 से 18 आयुवर्ग वाले छात्र-छात्राओं को टीका दिलाने के लिए विभाग की ओर से कड़े निर्देश जारी किए गए है। इसके लिए विभाग ने सम्मान देने की घोषणा भी की है कि जो विद्यालय निर्धारित लक्ष्य को हासिल करती हैं, ऐसे सरकारी व निजी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय व कालेजों को आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मान दिया जाएगा। पर अफसोस इस सम्मान को हासिल करने में प्रखंड का कई विद्यालय अपने लक्ष्य से काफी पीछे हैं।