टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित पैक्टोला बीओपी के बारहवीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार को लखन पोद्धार का पुत्र चंदन पौद्दार (35 वर्ष) की रेतुआ नदी में डुबने से बचाई जान। सीमा चौकी पैक्टोला के पोस्ट पर तैनात दो जवान प्रेम लाल उरांव एवं सुभंकर मंडल के द्वारा नजदीक में उफनाई रेतुआ नदी को पार कर रहे युवक को डुबते देखकर सीमा चौकी के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में छलांग लगाकर डुबते युवक की काफी जद्दोजहद के बाद बचाई जान। जिसकी सूचना परिवार वालों को दी गई। सूचना पाकर परिवार व गांव के लोगों ने बारहवीं बटालियन के जवानों को जान बचाने के लिए सैल्युट किया। इस मौके पर मौजूद समाजसेवी अकमल समसी, पिता चंदन पोद्दार व समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने पैक्टोला स्थित बारहवीं बटालियन के कैंप में पहुंच कर भारतीय जवानों को इस कामयाबी के लिए उनका शुक्रिया आदा किया, और भारतीय जवानों की आपदा के समय अनेकों उपलब्धियों को याद कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। जब-जब देश पर आपदा आई है तब-तब आम जनता की सेना ने जान बचाई है। नारों के साथ जय हिन्द, जय भारत, के नारे लगाए एवं उन्हें ढ़ेर सारी बधाइयाँ भी दी।
पैक टोला बीओपी के बारहवीं बटालियन के जवानों ने रेतुआ नदी में डुबते युवक की बचाई जान खबर सुनकर परिवार वालों ने लगाई जय हिन्द जय भारत के नारे

Leave a Reply