गलगलिया थाना परिसर में शनिवार को सीओ ओमप्रकाश भगत एवं थानाध्यक्ष नीरज कुo निराला ने शिविर लगाकर जमीन विवाद के मामलों की सुनवाई की। शिविर में तीन नये मामले दाखिल हुए। इसमें:-
गलगलिया के सेहरा खातून बनाम मो इलियास
बन्दरबाड़ी के रणधीर कु सिंह बनाम मनोज सिंह
डीमहाट के जूही प्रवीण व समसुल के मामले दाखिल हुए।
सीओ ने इन मामलों में विपक्षी को नोटिस जारी कर अगली तिथि को हाजिर होने का निर्देश दिया। वहीं शिविर में पहले से दाखिल जुमातन निशा बनाम मो.आजाद के मामले की सुनवाई करते हुए निष्पादन किया गया। वहीं कई अन्य मामलों में फरियादी अनुपस्थित रहे। जनता दरबार में फरियादियों की समस्यायें सुनने के बाद सीओ व थानाध्यक्ष ने सभी मामलों की जांच कर शीघ्र निष्पादन का भरोसा दिया। बता दें कि सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर जमीनी मामलों का निष्पादन करना है। मौके पर पीएसआई अजय कुमार, सीआई अजय कु सिंह, भातगाँव पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मो.आरिफ सहित फरियादी मौजूद थे।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया, किशनगंज।
गलगलिया थाना परिसर में शनिवार को सीओ ओमप्रकाश भगत एवं थानाध्यक्ष नीरज कुo निराला ने शिविर लगाकर जमीन विवाद के मामलों की सुनवाई की। शिविर में तीन नये मामले दाखिल हुए। इसमें:-
गलगलिया के सेहरा खातून बनाम मो इलियास
बन्दरबाड़ी के रणधीर कु सिंह बनाम मनोज सिंह
डीमहाट के जूही प्रवीण व समसुल के मामले दाखिल हुए।
सीओ ने इन मामलों में विपक्षी को नोटिस जारी कर अगली तिथि को हाजिर होने का निर्देश दिया। वहीं शिविर में पहले से दाखिल जुमातन निशा बनाम मो.आजाद के मामले की सुनवाई करते हुए निष्पादन किया गया। वहीं कई अन्य मामलों में फरियादी अनुपस्थित रहे। जनता दरबार में फरियादियों की समस्यायें सुनने के बाद सीओ व थानाध्यक्ष ने सभी मामलों की जांच कर शीघ्र निष्पादन का भरोसा दिया। बता दें कि सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर जमीनी मामलों का निष्पादन करना है। मौके पर पीएसआई अजय कुमार, सीआई अजय कु सिंह, भातगाँव पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मो.आरिफ सहित फरियादी मौजूद थे।
Leave a Reply