• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं द्वारा शिक्षा संबंधित मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा गया पोस्टकार्ड

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बालिका दिवस के अवसर पर किशनगंज जिले के अंतर्गत ठाकुरगंज, पोठिया एवं बहादुरगंज प्रखंड के सैंकड़ों संख्या में बालिकाओं द्वारा बालिकाओं की शिक्षा संबंधित मांग पत्र पोस्टकार्ड के माध्यम से देश प्रधानमंत्री को भेजी गई है। बालिकाओं द्वारा शिक्षा से संबंधित कई मांगे की गई है, जिसमें बालिकाओं ने गांव के विद्यालयों में शिक्षक समय पर आने, सुचारू रूप से पठन-पाठन के कार्य संचालित करने, विद्यालयों में पेयजल की उत्तम व्यवस्था, बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय की अनिवार्यता व्यवस्था, शिक्षा पूरी करने के लिए आधुनिक तकनीक से लैस स्मार्ट क्लास की व्यवस्था, माध्यमिक स्तर की शिक्षा पूरी करने के लिए विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की उपलब्धता, छात्राओं की शिक्षा के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता हेतु समय पर निर्धारित छात्रवृत्ति की राशि मिले, पंजीकरण नि:शुल्क हो, आत्मनिर्भर बनने के लिए विद्यालयों में व्यवसायिक विषयों की पढ़ाई का भी प्रधान हो, विद्यालयों में खेलकूद के संसाधनों का प्रबंध सुनिश्चित हो, विद्यालय परिसर का पूर्ण कवरेज के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो, विद्यालय परिसर के बाहर बालिकाओं को असामाजिक तत्व और छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम देने वालों से सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए आदि मांगों लेकर प्रधानमंत्री को बालिकाओं द्वारा पोस्टकार्ड पोस्ट की गई है। चैंपियन फॉर गर्ल्स एजुकेशन द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा है। इसमें आजाद इंडिया फाउंडेशन किशनगंज का भी योगदान है एवं राइट टू एजुकेशन फोरम भी इसी नेटवर्क का हिस्सा है।किशनगंज, अररिया, पूर्णिया के जिलों में 55 गांव में लगभग 1,200 लड़कियों के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। एक साथ अपनी मांगों के साथ पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजने की तैयारी की थी और सोमवार को भेजी गई है। चैंपियन फॉर गर्ल्स एजुकेशन द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा है जो बिहार, असम और उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया है जिसमें लगभग 50 जिलों से करीब 30,000 लड़कियों ने भाग लिया है। ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंड में बालिका दिवस के अवसर पर आजाद इंडिया फाउंडेशन किशनगंज अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट बढ़ते कदम के स्टॉफ प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मो० शाहजहां, कंप्यूटर ऑपरेटर मो० नदीम सरवर, सुपरवाइजर ललित नारायण, शोएब आलम, ज़ूफीशां खानम, सनोवर जहां बालिकाओं को प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड पोस्ट करने में सहयोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *