संसू, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज (किशनगंज)।
सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में गणतंत्र दिवस के आयोजन को ले राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति ठाकुरगंज के द्वारा एक बैठक आहुत की गई। बीडीओ सह राष्ट्रीय पर्व समिति ठाकुरगंज के अध्यक्ष सुमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष मोहन कुमार, बीपीआरओ राजेश कुमार, समिति के सचिव सह आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज के प्रधानाध्यापक अब्दुल हमीद, प्रखंड साधन सेवी इजाज अनवर, पार्षद प्रतिनिधि खालिक अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ सुमित कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति ठाकुरगंज के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र में करीब 36 सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को सूचीबद्ध कर झंडोत्तोलन का समय निर्धारण किया गया है। कोरोना संक्रमण के बावजूद नगर के उन सभी प्रतिष्ठानों में हर वर्ष की भांति झंडोत्तोलन कार्यक्रम निर्धारित हैं पर सरकार के निर्देशनुसार कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में सभी मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे। सरकारी व निजी विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य नहीं हैं। विद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षकेतर व गैर-शिक्षकेत्तर कर्मी ही उपस्थित रहेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाए। समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को ई-कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जाए। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जाए। इस अवसर पर किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रतिबंधित हैं। उन्होंने बताया कि नगर में सबसे पहले झंडोतोलन प्रखंड कार्यालय में सुबह 09:00 बजे निर्धारित किया गया है, यहां प्रखंड प्रमुख झंडोत्तोलन करेंगे। इसके बाद क्रमश: प्रखंड संसाधन केंद्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय, ई-किसान भवन, पशु चिकित्सालय, निबंधन कार्यालय, उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, मदरसा इस्लालहुल मुस्सलेमीन, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, ठाकुरगंज क्लब, एमएच आजाद नेशनल इंटर व डिग्री कॉलेज, पुलिस निरीक्षक कार्यालय, ठाकुरगंज थाना, नेताजी सुभाष मार्केट, नगर पंचायत कार्यालय तथा समापन 10 :40 बजे गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के साथ होगा। गांधी मैदान, ठाकुरगंज में एक सादे समारोह में स्थानीय विधायक सऊद आलम झंडोतोलन करेंगे।