Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बड़े पर्दे पर नफीसा बताएगी मुजफ्फरपुर के बालिका गृहकांड की कहानी।

संसू, सारस न्यूज़, किशनगंज।

एकाएक देश में सुर्खियां बटोरने वाले बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड की कहनी फिल्मी पर्दे पर आएगी। सच्ची घटना पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने वाले राइटर और डायरेक्टर कुमार नीरज लोगों के बीच अब बिहार के जीवंत मुद्दे को एक बार फिर से पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं। बालिका गृह कांड की घटना को राइटर-डायरेक्टर कुमार नीरज हिंदी फिल्म नफीसा के जरिए पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं।

कुमार नीरज की मानें तो ये उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसपर कई महीनों से काम चल रहा था, लेकिन कुछ निजी कारणों और कोरोना के कारण लगे लाकडाउन की वजह से उनका ये प्रोजेक्ट कुछ समय के लिए रुक गया था। अब खबर ये है कि इस हिंदी फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होने जा रही है। जिसकी खूब चर्चा है।

हिंदी फिल्म नफीसा के बारे में कुमार नीरज का कहना है कि मूवी ‘नफीसा’ बिहार के शेल्टर में हुई घटना को पर्दे पर जीवंत करेगी और असली सच्चाई भी बताएगी। इस फिल्म की प्रोड्यूसर वैशाली देव, वीणा शाह, मुन्नी सिंह और खुश्बू सिंह हैं। फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होगी, लेकिन लोगों में अभी से ही इसे देखने और इसके बारे में जानने को काफी उत्सुकता है। बहरहाल देखना ये है कि कुमार नीरज अपनी इस फिल्म के जरिये लोगों को क्या संदेश देते हैं।

बता दें कि कुमार नीरज कोई नया नाम नहीं है। इससे पहले भी वो भोजपुरी जगत में अश्लीलता को लेकर अपने दिए बयान के कारण सुर्खियां बटोर चुके हैं। उनकी कुछ मजेदार फिल्मों की सूची में गैंग्स आफ बिहार का नाम भी शामिल है, जिसका इंतजार भी उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं हिंदी फिल्म नफीसा की शूटिंग मार्च से शुरू होने जा रही है। जिसकी खूब चर्चा चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *