• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया-गलगलिया न्यु बीज़ी रेल परियोजना के तहत सारे अवरोधों को किया गया दूर

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

अररिया-गलगलिया न्यू बीजी रेल परियोजना अंतर्गत ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत कई स्थानों में अतिक्रमण अथवा मुआवजा लेने के बाद भी भूस्वामी के द्वारा जमीन खाली नहीं किए जाने से निर्माण कार्य कराने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। डीएम किशनगंज के 02 फरवरी तक के अल्टीमेटम को स्थानीय व अनुमंडल प्रशासन के द्वारा दूर कर लिया गया है। इसी क्रम में ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत भोगडाबर पंचायत के मौजा हजारी में करीब एक किलोमीटर लम्बी अधिग्रहित रेल ट्रेक की भूमि को सीओ ओमप्रकाश भगत व थानाध्यक्ष पाठामारी ने ज्वाइंट कार्रवाई कर क्लियर कर दिया है।इस संबंध में अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत ने बताया कि उक्त  परियोजना के तहत रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन पर कब्जा किए हुए लोगों को कई बार प्रशासन के द्वारा खाली करने का अनुरोध किया गया था पर प्रशासनिक आदेशों के उल्लंघन किए जाने पर अधिग्रहित भूमि पर कार्य करने से संबंधित रेलवे के संवेदक एवं अधिकारियों को स्थानीय लोग बेवजह रोक रहे थे। जबकि उक्त परियोजना के तहत निर्माण कार्य में अधिग्रहण किए गए भूमि के एवज में भूस्वामियों को सरकारी मुआवजा भी दे दिया गया है पर कुछ लोगों के द्वारा रेलवे अधिग्रहित भूमि का मुआवजा लेने के बावजूद भी महीनों से उस जगह पर काम करने नहीं दिया जा रहा था जिस पर डीएम किशनगंज के द्वारा 02 फरवरी तक दिए गए अल्टीमेटम का अनुपालन करते हुए संबंधित भूस्वामियों को न्यायसंगत कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके बाद दर्जनभर लोगों ने उचित प्रशासनिक कार्रवाई को होता देख अधिग्रहित भूमि से हटे।
अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत ने बताया कि अररिया- गलगलिया न्यू बीज़ी रेल परियोजना देश की सामरिक एवं सुरक्षा के दृष्टि से अति महत्वपूर्ण तथा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी रेल परियोजना में से एक है। इस नई रेल परियोजना को ससमय पूर्ण करने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें अति संवेदनशील है। इसलिए उक्त परियोजना को तय ससमय के अंदर पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
मौके पर पाठामारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार, राजस्व पदाधिकारी मनीष कुमार चौधरी, रेलवे के आईओडब्ल्यू सुनील सिंह, आईओडब्ल्यू के कनीय अभियंता कुषार गर्ग, माइकल मांझी, राजस्व कर्मचारी धनंजय कुमार सिंह, अंचल अमीन रविद्र उरांव व कुमोद कुमार आदि मौके पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *