बीरबल महतो, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम प्रगति पर है। अभी भी बहुत से लोग हैं जो अबतक पूरी तरह टीकाकृत होने से वंचित हैं। उन सभी लोगों को जागरूक कर टीका लगाने में जनप्रतिनिधियों की प्रमुख भूमिका हो सकती है। यह बातें गुरुवार को जिला परिषद सभागार में उपविकास आयुक्त (डीडीसी) मनन राम ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के दौरान कही।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से स्थानीय स्तर पर टीकाकरण से वंचित लोगों को चिह्नित कर उन्हें टीकाकरण करवाने की अपील किए। वर्तमान में अभी तक जिले में कुल 9.47 लाख लोगों को प्रथम डोज, 6.85 लाख लोगों को दूसरी डोज और 7482 लोगो को बूस्टर डोज दी गई है।
कोरोना संक्रमण से उबरने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। सभी जनप्रतिनिधियों को इसमें तेजी के लिए आगे बढ़ कर लोगों को जागरूक करना चाहिए। कैंप के आयोजन या किसी अन्य तरह की परेशानी के लिए हमें कोई भी जनप्रतिनिधि कभी भी सूचित कर सकते हैं।
वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य डा. मुनाजिम ने कहा कि जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के चल रहे टीकाकरण अभियान में बहुत से ऐसे बच्चे भी हैं जो स्कूल नहीं जाते। उन्हें स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ही चिह्नित किया जा सकता है। वार्ड सदस्य ऐसे बच्चों को चिह्नित कर पंचायत या प्रखंड प्रतिनिधि को सूचित करें। जिससे कि उसे समय पर टीका लगाया जा सके। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. मंजर आलम ने कहा कि पिछले एक साल से कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अभियान की सफलता के लिये ग्रामीण स्तर तक बहुत से रूढि़वादी विचारधारा को झूठा साबित कर लोगों ने टीकाकरण को सफल बनाया है। टीकाकरण के कारण ही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर उतने लोगों को प्रभावित नहीं कर सका।