
सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
सिलीगुड़ी हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की ओर से आगामी 17 फरवरी को कंचनजंघा स्टेडियम मेला ग्राउंड में पुष्प मेला आयोजित किया जाएगा। आयोजकों की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए ही यह मेला आयोजित हो रहा है। मेला में किसी को भी मास्क के बिना प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं, मेले में प्रवेश के लिए व्यक्ति का वैक्सीनेट होना भी जरूरी है। इस मेला में 18 फरवरी को रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। हर साल की भांति इस साल भी मेला में जगह-जगह से फूल वाले सम्मिलित होंगे। वे फूलों बिक्री योग्य प्रदर्शनी लगाएंगे। फूलों के अलावा फलों, सब्जियों और कैक्टस सहित कई अन्य कई प्रजातियों को प्रदर्शित किया जाएगा। हॉर्टिकल्चर पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। आयोजकों ने सभी से इसमें बढ़-चढ़ कर सम्मिलित होने की अपील की है।