• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दार्जीलिंग की पहाड़ियों पर सात बार बर्फबारी। 09 व 10 फरवरी को भी बर्फबारी की है संभावना।


सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

इस बार जनवरी से अब तक दार्जीलिंग की पहाड़ियों पर सात बार बर्फबारी हो चुकी है। बीते शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिनों तक नार्थ सिक्किम और दार्जिलिंग में जमकर बर्फबारी हुई थी। नार्थ सिक्किम और दार्जिलिंग में इस बार 13 सालों बाद ऐसी जमकर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में सिक्किम, कलिम्पोंग और दार्जिलिंग के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

इंडियन मेट्रोलॉजिकल विभाग सिक्किम के निदेशक गोपीनाथ राहा ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता की वजह से इस क्षेत्र में लगातार बर्फबारी हो रही है। इस क्षेत्र के ऊपर से गुजरने वाली पश्चिमी विक्षोभ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता अधिक होने के कारण इस क्षेत्र में सातवीं बार बर्फबारी हुई है। 9 और 10 फरवरी को बर्फबारी होने की संभावना अधिक है।

वर्ष 2005 और 2008 में इसी तरह की बर्फबारी दार्जीलिंग और सिक्किम में हुई थी। आईएमडी सिक्किम के निदेशक गोपीनाथ राहा ने बताया कि यह जलवायु परिवर्तन के कारण हो सकता है। हालांकि फिलहाल यह तय कर पाना थोड़ा कठिन है कि यह जलवायु परिवर्तन या ग्लोबल वार्मिंग के कारण हुआ है। इसके लिए हमें आंकड़ों का विश्लेषण करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *