Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर अंचल ठाकुरगंज अंतर्गत सभी पुलिस थानों ने शराब के विरूद्ध चलाया अभियान

एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर अंचल ठाकुरगंज अंतर्गत सभी पुलिस थानों ने शराब के विरूद्ध रविवार की शाम अभियान चलाया जिसमें कुर्लिकोर्ट थाना ने अभियान के दौरान पावर हाउस एसएसबी कैम्प से थोड़ी दूर दुर्गामंदिर के समीप बंगाल से बहादुरगंज की ओर जा रहे एक कार की जांच के क्रम में तीन शराबियों को पकड़ा। गिरफ्तार शराबियों को पीएचसी ठाकुरगंज लाया गया, जहाँ जांचोपरांत डॉक्टर ने गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गई। इस बावत कुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने बताया रविवार की देर शाम से ही कुर्लीकोट पुलिस टीम थाना क्षेत्र के विभिन्न संदिग्ध स्थानों छापेमारी व सर्च ऑपरेशन पर लगी हुई थी कि इस दौरान रविवार की देर रात पश्चिम बंगाल की ओर से ठाकुरगंज होते हुए बहादुरगंज जाने वाली स्विफ्ट कार जब एनएच 327 ई पर पावरहाउस के दुर्गामंदिर के समीप पहुंची तो मौके पर तैनात पुलिस को देख भागने लगी। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को घेर कर तलाशी ली गई तो उसमें बैठे तीन लोगों के मुंह से अवैध शराब की बदबू आ रही थी। तीनों को नजदीकी हॉस्पिटल पीएचसी ठाकुरगंज लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने शराब पीने की पुष्टि की। पूछताछ में इनलोगों ने अपना नाम सारिक अनवर ग्राम:- शमशेर टोला, मो इस्राइल ग्राम:- संताल गुजरिया तथा मो शकील आलम ग्राम:- भोरादाह सभी थाना:-बहादुरगंज बताया है। इसके बाद इन तीनों को सोमवार को हाईस्कूल ठाकुरगंज में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना जांच कराई गई। कोरोना जांच में निगेटिव रिपॉर्ट आने के बाद गिरफ्तार सभी के खिलाफ मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *