• Sat. Jan 10th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नशा हर रूप से सेहत के लिए हानिकारक है:- दार्जिलिंग पुलिस

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : नशा हर रूप से सेहत के लिए हानिकारक है। इससे हर कोई वाकिब है, लेकिन फिर भी इन दिनों युवा वर्ग के अधिकांश लोग इसकी चंगुल में फंसते जा रहे हैं। नशे के दलदल में फंसने के बाद उनका कैरियर तो बर्बाद हो रहा है। साथ ही सेहत भी गंवा बैठ रहे हैं। आजकल के युवाओं को नशे की लत लग चुकी है। युवा पीढ़ी शराब की बजाय सूखे नशे यानी स्मैक, चरस व नशीले ड्रग्स, गांजा आदि ऐसे तमाम नशे 15 से 26 साल की उम्र के युवा कर रहे हैं। ऐसे में उन युवाओं को कल के भविष्य को बचाने व दार्जिलिंग जिला को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से दार्जिलिंग पुलिस की ओर से गुरुवार को पानीटंकी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, स्थानीय निवासियों, राजनीतिक नेताओं और स्कूली छात्रों, पानीटंकी पुलिस चौकी पर नशा के खिलाप शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एस पन्नमवलम ने कहा आज का कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य पानीटंकी के साथ दार्जिलिंग जिला को नशामुक्त करना है। दार्जिलिंग पुलिस की ओर से नशामुक्ति को लेकर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी के सहयोग से इलाके को नशामुक्त बनाया जा सकता है। वहीं दार्जिलिंग एसपी डाँ संतोष निंबालकर ने इलाके से नशा को जड़ से मिटाने का आह्वान करते हुए एक हेल्पलाइन नंबर 7811868911 जारी किया। उक्त हेल्पलाइन नंबर पर ड्रग्स के बारे में पुलिस को जानकारी देने का अपील किया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष निंबालकर, जिलाधिकारी एस पन्नमवलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष, ग्रामीण डीएसपी अचिन्त्य गुप्त, नक्सलबाड़ी सीआई सुदीप्त सरकार, नक्सलबाड़ी के बीडीओ अरिंदम मंडल, खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन और खोरीबाड़ी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभिन्न थाने प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *