• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलने वाली विश्व प्रसिद्ध टॉय ट्रेन की सवारी एक मार्च से होगी सस्ती

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध टॉय ट्रेन की सवारी अब सस्ती हो गई है। डीएचआर ने ट्वॉय ट्रेन के किराए में 200 रुपये तक की कटौती की है। काफी दिनों से ट्वॉय ट्रेन का किराया ज्यादा होने की शिकायत की जा रही थी। इन शिकायतों को दूर करने तथा ट्वॉय ट्रेन के प्रति पर्यटकों का रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से डीएचआर द्वारा किराए में कटौती की गई है।

एनएफ रेलवे कटिहार डिवीजन एनजेपी के एडीआरएम संजय चिलवरवर तथा डीएचआर के निदेशक एके मिश्रा ने बताया कि टॉय ट्रेन के सभी किराए में काफी कमी की गई है। बताया गया कि एनजीपी से लेकर दार्जिलिंग तक का ट्रेन में चेयर कार भाड़ा पहले 1600 रुपये था अब उसे घटाकर 1400 रुपये कर दिया गया है। वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का भाड़ा पहले 1720 रुपए था, अब उसे घटाकर 1500 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह से दार्जिलिंग-घूम-दार्जिलिंग के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन की ज्वॉय राइड सेवाओं के भी किराए में कटौती की गई है। ज्वॉय राइड स्टीम इंजन युक्त विस्टाडॉम कोच के साथ टॉय ट्रेन का किराया जहां पहले 1600 रुपये था, अब उसे घटाकर 1500 रुपये कर दिया गया है। डीजल इंजन युक्त ट्वॉय ट्रेन ज्वॉय राइड सेवा का किराया पहले की तरह 1000 रुपये ही रहेगा। डीएचआर प्रशासन द्वारा बताया गया कि नए संशोधित किराया अगले महीने एक मार्च से लागू किया जाएगा। पिछले बार टॉय ट्रेन का किराया लीन सीजन यानी पर्यटन के ठंडे बाजार तथा पर्यटन के गरम बाजार यानी पीक सीजन के आधार पर निर्धारित किया गया था, लेकिन अब जो नया किराया निर्धारित किया गया है, यही किराया हर सीजन के लिए लागू रहेगा।

एक से 31 मार्च तक आयोजित होगा समर फेस्टिवल:-

इसके अलावा टॉय ट्रेन की लोकप्रियता को और बढ़ाने के उद्देश्य से दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की ओर से अगले महीने एक मार्च से लेकर 31 मार्च तक समर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। यह फेस्टिवल सिलीगुड़ी जंक्शन तथा दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के कर्सियांग तथा दार्जिलिंग डीएचआर स्टेशनों पर आयोजित किया जाएगा। इस फेस्टिवल के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, वहीं दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। एनएफ रेलवे कटिहार डिवीजन एनजेपी के एडीआरएम संजय चिलवरवर एवं दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के निदेशक एके मिश्रा ने बताया कि पिछले डीएचआर द्वारा आयोजित घूम फेस्टिवल की सफलता को देखते हुए इस बार समर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *