सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
किशनगंज जहां भारत सरकार और राज्य सरकार पुरे देश और राज्य के नवजात बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद बच्चों को हेपेटाइटिस, पोलियो का मुफ्त टीका दिया जाता है, पर इन दिनों सीमांचल जिला किशनगंज सदर अस्पताल के कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत के कारण नवजात बच्चों को जिन्हें जन्म के 24 घंटे के अंदर हेपेटाइटिस, पोलियो, टीo सीo जीo आदि का टीका दिया जाता है। जिनके नाम पर भी अस्पताल परिसर में अवैध तरीके से रुपए लिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गौरतलब है कि इस अवैध रुपए उगाही में स्वास्थ्य कर्मी रीता कुमारी, किरण देवी, प्रमिला कुमारी कि मौजूदगी में यह गोरख-धंधा चल रहा था, जिस प्रकरण की पूरी वारदात सारस न्यूज़ के कैमरे में कैद हुई है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी किरण देवी नवजात बच्चों के परिजनों से साफ लफ्जों में कह रही है, कि हमें खुला खुली रुपए नहीं चाहिए ₹100 के हिसाब से दो।
इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिले के सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर प्रसाद से मीडिया कर्मियों द्वारा पूछा गया, तो उन्होंने कहा हमारे यहां अस्पताल में किसी भी काम के लिए पैसा एवं रुपया लेना गलत है, अगर कोई लिया है, तो यह गलत है और ऐसा वीडियो में दिख रहा है, जिसे हम जांच के बाद दोषियों पर न्याय संगत कार्यवाही करेंगे।
