Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंडर 14 स्कूल मीट में जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को जन-प्रतिनिधियों और शिक्षकों का मिला प्रोत्साहन। समाजसेवी सिकंदर पटेल द्वारा सभी बच्चों को क्रिकेट किट गिफ्ट किया गया।

राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।

आज सुबाबाई कन्या मध्य विद्यालय ठाकुर गंज में एक समारोह में, अंडर 14 स्कूल मीट में जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को ठाकुरगंज के जन-प्रतिनिधियों और शिक्षकों द्वारा सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया। जनकल्याण मंच के अध्यक्ष और समाजसेवी सिकंदर पटेल द्वारा सभी बच्चों को क्रिकेट किट भी गिफ्ट किया गया, जिसमें मैट, बैट, बाल, ग्लप्स, जूता, और जर्सी शामिल है।

कुछ दिन पहले ही इन बच्चो का चयन अंडर 14 स्कूल मीट में जिला स्तर के लिए हुआ था। सभी बच्चे सुबाबाई कन्या मध्य विद्यालय ठाकुर गंज से हैं। इनके कोच हैं ठाकुरगंज के जाने माने क्रिकेट प्रशिक्षकराजाराम महतो

कुछ दिन पहले ही इन बच्चो का चयन अंडर 14 स्कूल मीट में जिला स्तर के लिए हुआ था। सभी बच्चे सुबाबाई कन्या मध्य विद्यालय ठाकुर गंज से हैं। इनके कोच हैं ठाकुरगंज के जाने माने क्रिकेट प्रशिक्षक राजाराम महतो।

जिन बच्चो का चयन जिला स्तर पर हुआ है उनके नाम हैं –

  1. रवि महतो
  2. अमन अंसारी
  3. प्रिंस कुमार साहा
  4. रंजीत पासवान
  5. आतिफ दिलरोफ
  6. रोहन कुमार
  7. अंकित कुमार
  8. उदय कुमार साहा
  9. सांतनु कुमार साहा
  10. अभिषेक कुमार

समारोह में शिक्षक राजाराम महतो, जहांगीर आलम, सुमन भारती, संध्या कुमारी, समीर कुमार, आशिमा रानी दास, इमा कर्मकार, कुमारी चंदा, मौसमी पाल, पुष्पा कुमारी, जयशंकर कुमार , कपिलदेव यादव के साथ अनिल महराज ,अशोक भारती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *